TRENDING TAGS :
पेट्रोल पंप खोलने का कर रहे हैं प्लान, जानिए अप्लाई करने की प्रक्रिया समेत सभी जरूरी नियम
How To Apply For Petrol Pump License: भारत पेट्रोलियम समेत देश के तमाम पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल पंप खोलने के लिए लाइसेंस वितरित करती हैं। इसके लिए कंपनियां समय-समय पर विज्ञापन निकालती रहती हैं।
How To Open Petrol Pump : आज देश में सड़कों पर हर रोज गाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में पेट्रोल और डीजल की मांग भी हर रोज बाजार में बढ़ती जा रही है। अगर आप बिजनेस करने का प्लान कर रहे हैं तो पेट्रोल पंप (Petrol Pump) का कारोबार आपको भारी मुनाफा दिला सकता है। बीते कुछ सालों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें पिछले कई सालों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। ऐसे में इस वक्त पेट्रोल पंप का बिजनेस आपको तगड़ा मुनाफा दे सकता है। आइए जानते हैं नया पेट्रोल पंप खोलने के लिए अप्लाई कैसे करें और पेट्रोल पंप खोलने के लिए कौन सी जरूरी नियमों का पालन करना होता है।
कैसे खोलें नया पेट्रोल पंप (How To Open New Petrol Pump)
पेट्रोल पंप खोलने का लाइसेंस देश में हिंदुस्तान पैट्रोलियम, इंडियन ऑयल, भारत पैट्रोलियम, एस्सार ऑयल तथा शैल जैसी निजी तथा सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां वितरित करती हैं। जब किसी क्षेत्र में पेट्रोलियम कंपनियों को नए पेट्रोल पंप की आवश्यकता होती है तब पेट्रोलियम कंपनियां समाचार पत्रों में पेट्रोल पंप लाइसेंस वितरण के लिए विज्ञापन जारी करती हैं। पेट्रोल पंप का लाइसेंस कंपनियां उन्हीं को वितरित करती हैं जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं तथा उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होती है। जब आपके पसंदीदा क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलने के लिए पेट्रोलियम कंपनियां विज्ञापन निकाले तब आप संबंधित पेट्रोलियम कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पेट्रोल पंप खोलने के नियम (Rules For Opening Petrol Pump)
1. कृषि भूमि छोड़ अपने किसी भी जमीन पर आप पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
2. कृषि भूमि पर पेट्रोल पंप खोलने के लिए उस भूमि को गैर कृषि भूमि में परिवर्तित करवाना अनिवार्य है।
3. हाईवे पर पेट्रोल पंप खुलवाने के लिए 1200 वर्ग मीटर से 1600 वर्ग मीटर के बीच आपके पास जमीन होनी चाहिए।
4. शहरी क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलने के लिए कम से कम 800 वर्ग मीटर जमीन होनी चाहिए।
5. किराए की जमीन पर पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको जमीन मालिक से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) लेना अनिवार्य होगा।
6. पेट्रोल पंप खोलने के आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10 वीं पास होनी चाहिए।
7. पेट्रोल पंप खोलने के आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।