×

Budget 2020: बजट पेश होते ही शेयर बाजार में भारी गिरावट

बजट वाले दिन शेयर बाजार की शुरुआत सुस्ती और गिरावट के साथ हुई थी लेकिन अब स्टॉक मार्केट में तेजी आती दिखाई दे रही है। इससे पहले शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 200 अंक से अधिक लुढ़क गया तो वहीं निफ्टी 130 अंक की गिरावट के साथ 11 हजार 900 के नीचे आ गए।

Shivakant Shukla
Published on: 1 Feb 2020 6:20 AM GMT
Budget 2020: बजट पेश होते ही शेयर बाजार में भारी गिरावट
X

नई दिल्ली: देश का आम बजट पेश हो गया है। आर्थिक सुस्‍ती के बीच ये बजट पेश हो रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स को हटाने से जुड़ी कोई घोषणा नहीं की गई जिसके चलते शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है।

वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव किया. साथ ही साथ ही कंपनियों पर डीडीटी (DDT) खत्म करने का भी ऐलान किया. निवेशकों को एलटीसीजी (LTCG) और एसटीटी (STT) पर उम्मीदें थी, लेकिन इसकी घोषणा नहीं होने से बाजार मूड बिगड़ गया जिसकी वजह से कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1183अंक टूट गया. वहीं, निफ्टी 300 अंकों तक गिर गया.

ये भी पढ़ें—बजट 2020 Live: निर्मला सीतारमण पेश कर रही ‘बजट’, आपके लिए ये सौगात…

बजट वाले दिन शेयर बाजार की शुरुआत सुस्ती और गिरावट के साथ हुई थी लेकिन अब स्टॉक मार्केट में तेजी आती दिखाई दे रही है। इससे पहले शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 200 अंक से अधिक लुढ़क गया तो वहीं निफ्टी 130 अंक की गिरावट के साथ 11 हजार 900 के नीचे आ गए।

साप्‍ताहिक अवकाश के दिन भी हो रहा शेयर बाजार में कारोबार

बता दें कि आम बजट पेश होने की वजह से साप्‍ताहिक अवकाश यानी शनिवार को भी शेयर बाजार में कारोबार हो रहा है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब बजट के मौके पर घरेलू शेयर बाजार शनिवार को खुले हैं। इससे पहले पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 28 फरवरी, 2015 को शनिवार के दिन बजट पेश किया था और उस दिन भी बाजार में कारोबार हुआ था।

बजट ह‍फ्ते में अब तक कैसा रहा बाजार?

सप्‍ताह के शुरुआती दो कारोबारी दिन-सोमवार और मंगलवार को सेंसेक्‍स 645 अंक तक लुढ़का था। वहीं निफ्टी में करीब 194 अंक तक की गिरावट आई थी। हालांकि, बुधवार को सेंसेक्स 231.80 अंकों की तेजी के साथ 41,198.66 पर और निफ्टी 73.70 अंकों की तेजी के साथ 12,129.50 पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें—बजट 2020: मोदी सरकार के 6 साल के कार्यकाल में इनकम टैक्स में हुए ये बड़े बदलाव

इसके एक दिन बाद गुरुवार को सेंसेक्स करीब 285 अंकों की गिरावट के साथ 40,913.82 के स्तर पर रहा तो वहीं, निफ्टी भी 94 अंक टूटकर 12,035.80 के स्तर पर बंद हुआ। अगर शुक्रवार की बात करें तो कारोबार के अंत में सेंसेक्स 190.33 अंक या 0.47 फीसदी के नुकसान से 40,723.49 अंक पर बंद हुआ। वहीं 73.70 अंक या 0.61 फीसदी के नुकसान के साथ 11,962.10 अंक पर आ गया था।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story