TRENDING TAGS :
Fixed Deposit Rates: आईसीआईसीआई बैंक ने किया सावधि जमा ब्याज दरों में इजाफा, जानिए अब कितना मिलेगा ब्याज
Fixed Deposit Rates: आईसीआईसीआई बैंक ने सभी सावधि जमा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। जानिए बैंक ने कितना बढ़ा ब्याज दर।
Fixed Deposit Rates: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सितंबर महीनें मौद्रिक नीति में बदलाव किये जाने के बाद से देश की सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की बैंक लगातार सावधि जमा (Fixed Deposit) की दरों में बढ़ोतरी कर रही हैं। इस कड़ी में एक और बैंक का नाम शामिल हो गया है। देश की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने शुक्रवार को एफडी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक ने एफडी ब्याज दरों में इजाफा दो करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपए वाली अवधि पर किया है। बढ़ हुई नई ब्याज दरें 28 अक्टूबर, 2022 से शुक्रवार से लागू हो गई हैं।
सबसे अधिक ब्याज इस एफडी पर मिलेगा
ICICI Bank के वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, 2 करोड़ रुपए से लेकर 5 करोड़ रुपए वाली एफडी पर 7 दिन से लेकर 10 वर्ष की अवधि पर अब बैंक 3.75% से लेकर 6.25% की दर से ब्याज देगा। सबसे अधिक एफडी पर ब्याज दर बैंक एक साल से लेकर तीन साल वाली एफडी पर पेश कर रहा है। इस अवधि वाली एफडी पर बैंक 6.50 फीसदी ब्याज दे रहा है।
इस समय सीमा पर अब मिलेगा यह ब्याज
एफडी की समय सीमा>>>>>>> मिलने वाला ब्याज
- 7 दिन से 29 दिन की एफडी पर >>3.75 फीसदी
- 30 दिन से 45 दिन की एफडी पर>>4.75 फीसदी
- 46 दिन से 60 दिन की एफडी पर>>5.00 फीसदी
- 61 दिन से 90 दिन की एफडी पर>> 5.25 फीसदी
- 91 दिन और 184 दिन की एफडी पर 5.50 फीसदी
- 185 और 270 दिन की एफडी पर>> 5.75 फीसदी
- 271 दिन में 1 वर्ष से कम समय वाली एफडी पर>> 6.00 फीसदी
- 1 साल से 3 साल वाली एफडी पर>> 6.50>>फीसदी
- 3 साल 1 दिन से 10 साल वाली एफडी पर>>6.25 फीसदी
- वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 3.50 फीसदी से 6.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।
इन बैंकों ने भी किया इजाफा
इससे पहले देश की कई बैंक भी अपनी एफडी ब्याज दरों में इजाफा कर चुकी हैं। HDFC Bank, पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई, इंडियन ओवरसीज बैंक और केनरा बैंक ने एफडी ब्याज दरो में इजाफा किया है। इन सभी बैंकों ने 2 करोड़ रुपये से कम जमा वाली एफडी पर ब्याज दरों की बढ़ोतरी की।