×

Gold Silver Price: नए साल पर सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें नई कीमत

राष्ट्रीय राजधानी में चांदी का भाव 404 रुपये सस्ती हो गई है। आपको बता दें कि पिछले कारोबार में चांदी का भाव 67,924 रुपये प्रति किलोग्राम था। आज नए साल के दिन चांदी के भाव में गिरावट आ गई है।

Shraddha Khare
Published on: 1 Jan 2021 6:49 PM IST
Gold Silver Price: नए साल पर सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें नई कीमत
X

नई दिल्ली : आज नया साल का पहला दिन है। और आज राजधानी में सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। लेकिन आज सोने की कीमत में 20 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। इसके साथ सोने का भाव 49,678 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। आपको बता दें कि पिछले कारोबारी दिन में 49,698 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

चांदी का भाव

राष्ट्रीय राजधानी में चांदी का भाव 404 रुपये सस्ती हो गई है। आपको बता दें कि पिछले कारोबार में चांदी का भाव 67,924 रुपये प्रति किलोग्राम था। आज नए साल के दिन चांदी के भाव में गिरावट आ गई है। इसके साथ चांदी का भाव 67,520 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी का भाव 1,895 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और इसके साथ चांदी का भाव 26 . 34 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के स्टार पर था।

सोने का भाव एक दशक में

आपको बता दें कि जनवरी 2011 से लेकर 2020 तक सोना रिटर्न के मामले में सेंसेक्स और चांदी दोनों पर भारी पड़ा है। सोने ने इस दशक 151 फीसदी का रिटर्न दिया है। सोने ने 2011 तक अच्छी बढ़त ली थी लेकिन इसके बाद 2012 से 2017 तक 28000 पर सोने का दाम रहा है। सोने ने साढ़े पांच साल में ज्यादा रिटर्न नहीं दिया है। दिसंबर 2019 से सोने ने अपने दाम में बढ़ोतरी की है।

ये भी पढ़ें: घर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, यहां पर मिल रहे DDA के सस्ते फ्लैट

Gold price

बॉन्ड योजना का आखिरी दिन

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के तहत बाजार मूल्य से काफी कम दाम में सोने को खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि यह योजना सर्फ पांच दिन के लिए खुली हुई है। 1 जनवरी 2021 तक इस योजना का आखिरी दिन है। आपके पास बहुत कम समय है। अगर आपने इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो देर न करें। इसके साथ इस बिक्री के साथ कई और लाभ भी मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: नए साल में शेयर बाजार पहुंचा नई उंचाई पर, निफ्टी 14 हजार के पार

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shraddha Khare

Shraddha Khare

Next Story