×

Forex Reserve: खुशखबरी ! विदेशी मुद्रा भंडार में 2.91 अरब डॉलर का इजाफा..पहुंचा 564.07 अरब डॉलर पर

India Forex Reserve Data: आर्थिक मोर्चे पर भारत के लिए खुशखबरी है। 9 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह के बाद विदेशी मुद्रा भंडार में 2.91 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।

aman
Written By aman
Published on: 16 Dec 2022 8:40 PM IST (Updated on: 16 Dec 2022 8:53 PM IST)
India Forex Reserve Data
X

प्रतीकात्मक चित्र (Social Media)

India Forex Reserve Data: आर्थिक मोर्चे पर भारत के लिए अच्छी खबर है। लगातार पांचवें हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) में वृद्धि देखने को मिली है। 9 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह के बाद विदेशी मुद्रा भंडार में 2.91 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। जिसके साथ कुल विदेशी मुद्रा भंडार 564.07 अरब डॉलर पर जा पहुंचा है। ये आंकड़े भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जारी किया है।

केंद्रीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, विदेशी करेंसी एसेट्स (Foreign Currency Assets) 9 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में 3.14 अरब डॉलर के उछाल के साथ 500.13 अरब डॉलर पर जा पहुंचा। विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) में यूरो, पाउंड, येन जैसी विदेशी मुद्रा में होने वाले उतार-चढ़ाव से जो असर डॉलर टर्म में होता है, उसे ही 'विदेशी करेंसी एसेट्स' कहते हैं।

गोल्ड रिजर्व में आई कमी

आपको बता दें, इस दौरान गोल्ड रिजर्व (Gold Reserve) में 0.29 अरब डॉलर की कमी आई है। गोल्ड रिजर्व घटकर 40.73 अरब डॉलर रह गया है। वहीं, स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (SDR) में 61 मिलियन डॉलर का उछाल आया है। ये 18.10 अरब डॉलर रह गया है।

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में हुए बड़े इजाफे

विश्व बैंक (world Bank) के रिपोर्ट का जिक्र करते हुए हाल ही में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि, 'भारत के पास दुनिया में सबसे ज्यादा विदेशी मुद्रा भंडार है। ये किसी भी 'ग्लोबल संकट' (Global Crisis) से निपटने के लिए पर्याप्त है। भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बड़े इजाफे की वजहों पर नजर डालें तो माना जा रहा है कि हाल के दिनों में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने डॉलर की जबरदस्त खरीदारी की है। वहीं, अक्टूबर 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर था। मगर, रुपए को गिरने से बचाने के लिए RBI डॉलर बेचती रही है।'

RBI गवर्नर ने भी कहा था

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने 8 दिसंबर 2022 को मॉनिटरी पॉलिसी (Monetary Policy) के ऐलान के दौरान भी कहा था कि, डॉलर की मजबूती के बाद भी बाकी देशों की मुद्रा के मुकाबले रुपए में कम गिरावट आई है। विदेशी मुद्रा भंडार संतोषजनक स्थिति में है। वहीं, शुक्रवार (16 दिसंबर) को करेंसी मार्केट बंद होने पर रुपया 10 पैसे की कमजोरी के साथ 82.86 रुपए पर बंद हुआ।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story