TRENDING TAGS :
GDP Data Q4: मार्च तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 4.1% प्रतिशत रही, अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका
India GDP Expands: वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही जनवरी से मार्च के बीच देश का आर्थिक विकास दर 4.1 प्रतिशत रहा है। जबकि 2020-21 में यह आंकड़ा 1.6 प्रतिशत रहा था।
India GDP Growth News: मंगलवार को केंद्र सरकार (Central Government) ने वित्त वर्ष 2021-22 की मार्च तिमाही के साथ-साथ पूरे वित्त वर्ष के लिए जीडीपी (GDP) के आंकड़े जारी किए। इन आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही जनवरी से मार्च के बीच देश का आर्थिक विकास दर 4.1 प्रतिशत रहा है। जबकि 2020-21 में यह आंकड़ा 1.6 प्रतिशत रहा था। मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटेस्टिक्स एंड प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन (MoSPI) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 2021-22 में जीडीपी 8.7 प्रतिशत रहा है जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी नकारात्मक -7.3 प्रतिशत रहा था।
लगातार गिर रही जीडीपी
आंकड़ों के मुताबिक, पहली तिमाही में जीडीपी 20.1 फीसदी रही थी, दूसरी तिमाही में 8.4 फीसदी और तीसरी तिमाही में 5.4 फीसदी रही थी। चौथी तिमाही में ये और लुढ़ककर 4.1 प्रतिशत पर आ गई। आर्थिक जानकार मानते हैं कि कोरोना महामारी और वैश्विक कारणों से जीडीपी के आंकड़ों में गिरावट आई है।
माना जा रहा है कि जनवरी और मार्च के बीच कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के आने और रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के कारण कमोडिटी की कीमतों में जो उछाल आया है उसी के चलते चौथी तिमाही में देश की आर्थिक विकास में सुस्ती देखने को मिली है। जिसके चलते जीडीपी विकास दर कम रहा है।
IMF घटा चुका है भारत का जीडीपी अनुमान
अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत के जीडीपी अनुमान को घटा चुका है। जनवरी में आईएमएफ ने 9 प्रतिशत ग्रोथ का अनुमान लगाया था। लेकिन अप्रैल में रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को देखते हुए भारत के GDP अनुमान को 80 बेसिस पॉइंट घटाकर 8.2% कर दिया था। आईएमएफ का मानना है कि जंग के कारण कच्चे तेल की कीमतें बढ़ गई है और ये घरेलू खपत और निजी निवेश पर बुरा प्रभाव डालेगी। वहीं भारत की सुप्रीम बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 7.2 प्रतिशत जीडीपी ग्रोथ रहने का अनुमान लगाया था।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।