TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Share Market Today : जोरदार तेजी से बाजार गुलजार, सेंसेक्स 60,000 के पार तो Nifty 18,000 के करीब

आज बाजार की शुरुआत में ही सेंसेक्स 60,000 के पार चला गया। सेंसेक्स में 438.10 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की वृद्धि के बाद 60,182.75 पर कारोबार करता नजर आया।

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 10 Jan 2022 10:44 AM IST
Share Market Today : जोरदार तेजी से बाजार गुलजार, सेंसेक्स 60,000 के पार तो Nifty 18,000 के करीब
X

Share Market Today : शेयर बाजार (Share Market) में आज 10 दिसंबर को अच्छी बढ़त देखी गई। इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) उछाल के साथ हरे निशान पर कारोबार करता नजर आया। सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आईटी सेक्टर के शेयरों (IT Stocks) में खासा उछाल दिख रहा है। इस सेक्टर की उछाल की बदौलत बाजार भी नई रंगत में नजर आ रहा है।

आज बाजार की शुरुआत में ही सेंसेक्स 60,000 के पार चला गया। सेंसेक्स में 438.10 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की वृद्धि के बाद 60,182.75 पर कारोबार करता नजर आया। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17,913 अंक पर खुला।

ऐसा रहा निफ्टी के शेयरों का हाल

NSE के संवेदी निफ्टी के शेयरों का आज का हाल देखें तो इसके 34 शेयरों में बढ़त दिखाई दे रही है। ये सभी हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि, 16 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को कारोबार की शुरुआत 17,913 अंक पर हुई। बाजार खुलने के आधे घंटे के भीतर ही निफ्टी में 100 अंकों का उछाल देखा गया।

आज ये रहे बाजार के टॉप गेनर्स

बाजार के उछाल मारते ही टॉप गेनर्स में मारुति (Maruti) का शेयर 2.82 प्रतिशत के साथ अव्वल रहा। वहीं, आईटीसी (ITC) का शेयर 2.45 फीसद चढ़कर, जबकि हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) में 2.29 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करता देखा गया। यूपीएल में 1.40 प्रतिशत की तेजी दिखी। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 1.37 फीसद की उछाल पर नजर आया।

गिरने वाले शेयर

आज बाजार में विप्रो (Wipro) के शेयरों में 2.25 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इसके अलावा एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयर 0.66 फीसद फिसला। एचसीएल टेक (HCL Tech) शेयरों को 0.52 फीसदी नीचे कारोबार करता देखा जा रहा है। टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) 0.49 फीसद और श्री सीमेंट (Shree Cement) 0.46 प्रतिशत टूटकर कारोबार करता नजर आया।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story