TRENDING TAGS :
Reliance Jio News: जियो फाइबर और एयर फाइबर यूजर्स को मिलेगा 2 साल तक का फ्री यूट्यूब प्रीमियम
Reliance Jio News: रिलायंस जियो का सिम इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खबर है। 2025 की शुरुआत में नये साल के तोहफे के तौर पर रिलायंस जियो ने 11 जनवरी 2025 से अपने जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर पोस्टपेड यूजर्स के लिए खास ऑफर पेश किया है।
Reliance Jio News: रिलायंस जियो का सिम इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खबर है। 2025 की शुरुआत में नये साल के तोहफे के तौर पर रिलायंस जियो ने 11 जनवरी 2025 से अपने जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर पोस्टपेड यूजर्स के लिए खास ऑफर पेश किया है। अब चुनिंदा प्लान्स पर ग्राहकों को 24 महीने तक यूट्यूब प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह साझेदारी जियो और यूट्यूब के बीच डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाने के उद्देश्य से की गई है।
यूट्यूब प्रीमियम में यूजर्स को एड-फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑफलाइन वीडियोस, बैकग्राउंड प्ले और यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम जैसे फायदे मिलेंगे। म्यूजिक प्रीमियम के तहत 100 मिलियन से अधिक गानों का एड-फ्री एक्सेस और पर्सनलाइज्ड प्लेलिस्ट भी शामिल हैं।
आपको बता दें कि रिलायंस जियो इस ऑफर को कुछ सेलेक्टेड रिचार्ज प्लान के साथ ही ऑफर कर हा है। अगर आप यूट्यूब पर वीज्ञापन फ्री कंटेंट देखना चाहते हैं तो आपके पास जियो एयर फाइबर या फिर जियो फाइबर का 888 रुपये, 1199 रुपये, 1499 रुपये, 2499 रुपये या फिर 3499 रुपये वाला प्लान होना चाहिए क्योंकि यह ऑफर 888 रुपए, 1199 रुपए, 1499 रुपए, 2499 रुपए और 3499 रुपए के पोस्टपेड प्लान्स पर उपलब्ध है।
ऑफर एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को माय जियो एप पर लॉगिन कर यूट्यूब प्रीमियम बैनर पर क्लिक करना होगा और अपने यूट्यूब अकाउंट से साइन इन करना होगा। इसके बाद जियो सेट-टॉप बॉक्स पर उन्हीं क्रेडेंशियल्स से एड-फ्री कंटेंट का आनंद लिया जा सकता है।
करोड़ों यूजर्स को होगा फायदा
49 करोड़ यूजर्स वाली नंबर एक टेलिकॉम कंपनी अपने जियो एयर फाइबर और जियो फाइबर यूजर्स को दो साल के लिए यूट्यूब का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऑफर किया है। अगर आप जियो एयर फाइबर या फिर जियो फाइबर यूजर हैं तो अब आप पूरे 24 महीने तक यूट्यूब पर बिना विज्ञापन के वीडियो स्ट्रीमिंग कर पाएंगे।
आपको बता दें कि यूट्यूब प्रीमियम की भारत में शुरुआती कीमत 149 रुपये है। जियो के इस नए ऑफर के बाद अब आपको यूट्यूब पर आने वाले विज्ञापन बार-बार तंग नहीं कर पाएंगे। जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर यूजर्स 11 जनवरी 2025 से ही इस ऑफर का आनंद लेना शुरू कर चुके हैं।