TRENDING TAGS :
Kanpur Richest Person: कानपुर के वो धनकुबेर जिनकी अमीरी से दुनिया वाकिफ, फोर्ब्स मैगजीन में आ चुका है नाम
Kanpur Ke Sabse Amir Aadmi: कानपुर के कुछ लोगों ने उद्योग जगत में काफी बड़ा नाम कमाया है। आज उनकी तूती दुनिया में बोलती है।
Kanpur Richest Person
Kanpur Richest Person: पूर्व के मैनचेस्टर के नाम से विख्यात पवित्र गंगा नदी के किनारे बसा यूपी का कानपुर शहर देश के चर्चित शहरों में शुमार है। राजा-महाराजाओं के बाद अंग्रेजों के समय ये शहर खूब फला-फूला। तभी इसकी तुलना ब्रिटेन की औद्योगिक नगरी मैनचेस्टर से की गई। ये शहर लेदर इंडस्ट्री को लेकर जाना जाता है। चमड़े की बदबू इस शहर की पहचान बन गई है। उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों में शुमार कानपुर में सस्ते से सस्ता और महंगे से महंगी लाइफस्टाइल जीने वाले लोग रहते हैं।
कानपुर के सबसे अमीर आदमी (Kanpur Ke Sabse Amir Aadmi)
कानपुर के कुछ लोगों ने उद्योग जगत में काफी बड़ा नाम कमाया है। आज उनकी तूती दुनिया में बोलती है। दुनिया के धन कुबेरों की हिसाब रखने वाली प्रसिद्ध मैगजीन फोर्ब्स में उनका नाम सामने आ चुका है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ लोगों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से एक सफल बिजनेसमैन की पहचान स्थापित की। उनकी इस सफलता से कानपुर शहर को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिली। स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार मिला।
जेके सीमेंट वाले यदुपति सिंघानिया
सीमेंट के क्षेत्र की जानी मानी कंपनी जेके सीमेंट लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी यदुपति सिंघानिया का नेटवर्थ 4900 करोड़ रूपए से अधिक है। 1953 में कानपुर में जन्मे यदुपति ने आईआईटी कानपुर से ही पढ़ाई की थी। वर्ष 2020 में इनकी मृत्यु हो गई। इन्होंने अपनी मेहनत से सात अलग-अलग कंपनियों को सफलता की ऊंचाईयों पर पहुंचाया।
मुरलीधर ज्ञानचंदानी (आरएसपीएल लिमिटेड)
हिंदुस्तान विशेषकर उत्तर भारत का हर घर घड़ी डिटर्जेंट से वाकिफ है। इसे जो कंपनी बनाती है उसका नाम है आरएसपीएल लिमिटेड। इसके अध्यक्ष और एमडी मुरलीधर ज्ञानचंदानी को देश के सबसे सफल उद्यमियों में गिना जाता है। घड़ी साबुन और डिटर्जेंट वो उत्पाद है, जो आज घर-घर में मिलता है। ज्ञानचंदानी ने बड़े छोटे स्तर से अपने बिजनेस की शुरूआत की थी। इसे शुरूआत में आरएसपीएल श्री महादेव का साबून उद्योग के नाम से जाना जाता था। 2005 में उन्होंने अपनी कंपनी का नाम बदल लिया। वर्तमान में उनका नेटवर्थ 12 हजार करोड़ रूपये का है।
इरशाद मिर्जा, मिर्जा इंटरनेशनल
मिर्जा इंटरनेशनल लेदर इंडस्ट्री में एक दिग्गज कंपनी के तौर पर जानी जाती है। इसके फाउंडर इरशाद मिर्जा का नेटवर्थ 1.9 मिलियन यूएस डॉलर है। उन्होंने इस कंपनी की शुरूआत साल 1979 में की थी। उनकी कंपनी में बनने वाला लेदर विदेशों में भी निर्यात होता है। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रह चुके मिर्जा को पद्मश्री पुरस्कारों के साथ – साथ कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। इसी वर्ष (2022) में निधन हो गया।
विमल कुमार ज्ञानचंदानी (आरएसपीएल)
विमल कुमार ज्ञानचंदानी आरएसपीएल ग्रुप के संस्थापक मुरलीधर ज्ञानचंदानी के भाई हैं और उन्हीं के साथ काम करते हैं। दोनों ने मिलकरा साल 1988 में घड़ी डिटर्जेंट लॉन्च किया था। विमल वर्तमान में कंपनी के उपाध्यक्ष हैं। उनकी नेटवर्थ 2.1 बिलियन यूएस डॉलर है।
रोहित ज्ञानचंदानी
रोहित ज्ञानचंदानी RSPL ग्रुप (रोहित सर्फै़क्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड इंडिया) के एमडी यानी प्रबंध निदेशक हैं। RSPL ग्रुप को घरेलू निर्माण उद्योग में सबसे सफल कंपनियों में गिना जाता है। जानकारी के मुताबिक, RSPL ग्रुप के तहत तीन कंपनियां हैं। रोहित ज्ञानचंदानी की नेटवर्थ 275 करोड़ रूपये है।
राहुल ज्ञानचंदानी
आरएसपीएल हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड के एमडी राहुल ज्ञानचंदानी सात से अधिक कंपनी को एसोसिएट करते हैं। इन कंपनियों में लियान ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, नमस्ते इंडिया माइक्रोफ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड और Contluxi International Private Limited शामिल हैं। इसके अलावा घड़ी प्राइवेट लिमिटेड और निफ प्राइवेट लिमिटेड के ये डायरेक्टर हैं। राहुल ज्ञानचंदानी की नेटवर्थ 200 करोड़ रूपये है।
मनोज कुमार
मनोज कुमार आरएसपीएल ग्रुप में बतौर डायरेक्टर काम कर रहे हैं। अपनी फैमिली बिजनेस से इतर उन्होंने लेदर और फुटवियर इंडस्ट्री में कदम रखा। अपनी कंपनी को इस क्षेत्र में कामयाब बनाने में वो सफल भी रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज कुमार की नेटवर्थ 100 करोड़ रूपये है।