TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अडानी समूह को एक और झटका, केन्या सरकार ने रद्द किये अडानी के सारे प्रोजेक्ट्स

केन्या के राष्ट्रपति ने की घोषणा,अमेरिकी अधिकारियों को रिश्वत देने का है आरोप, समूह ने आरोपों का कर चुका है खंडन

Network
Newstrack Network
Published on: 21 Nov 2024 7:47 PM IST (Updated on: 21 Nov 2024 8:00 PM IST)
Gautam Adani, Sagar Adani, Vineet Jain, Ranjit Gupta, Rupesh Agarwal, Cyril Kabanese, Saurabh Agarwal, Deepak Malhotra
X

अडानी मामला: कौन हैं वो लोग जिनपर लगा है आरोप: Photo- Social Media

अडानी समूह के खिलाफ अमेरिका में रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगने के बाद केन्या सरकार ने अडानी समूह के देश में चल रहे सारे प्रोजेक्ट्स को रद्द कर दिया है। इसमें हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 1.8 बिलियन डॉलर का प्रस्ताव इसके साथ ही बिजली परियोजना के निर्माण के लिए 700 मिलियन डॉलर की महत्वपूरण परियोजनाओं को रद्द कर दिया गया है। यह कदम केन्या सरकार ने गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर अडानी और अन्य अधिकारियों के खिलाफ अमेरिकी अदालत के अभियोग के मद्देनजर उठाया गया है। उन पर अनुबंध हासिल करने के लिए कथित तौर पर रिश्वत देने का आरोप है। अभियोग में दावा किया गया है कि अडानी ने 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की रिश्वत दी, जिसमें कथित तौर पर आंध्र प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी को दी गई 1,750 करोड़ रुपये की रिश्वत भी शामिल है।

केन्याई राष्ट्रपति ने जारी किया बयान

केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूटो ने कहा कि हम किसी भी ऐसे कॉन्ट्रैक्ट को स्वीकार नहीं करेंगे जो हमारे नीतियों के खिलाफ हो।

अडानी के खिलाफ अमेरिका में गिरफ्तारी वारंट जारी

देश के सबसे अमीर व्यक्ति और अडानी ग्रुप के के चेयरपर्सन गौतम अडानी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। अमेरिका में गौतम अडानी समेत उनकी कंपनी से जुड़े सात लोगों पर कई अरब डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का संगीन आरोप लगाया गया है। इस मामले को लेकर 20 नवंबर को अमेरिकी कोर्ट में सुनवाई करते हुए गौतम अडानी समेत सात लोगों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिए।

अडानी समहू आरोपों का बता चुकी है निराधार

अडानी समूह 21 नवंबर को अपने चेयरमैन गौतम अडानी और अन्य प्रमुख अधिकारियों के खिलाफ अमेरिकी अभियोजकों द्वारा लगाए गए रिश्वतखोरी और प्रतिभूति धोखाधड़ी के आरोपों का खंडन कर चुकी है। समूह ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि अडानी समूह ईमानदारी और अनुपालन के उच्चतम मानकों के साथ काम करता है।




\
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story