×

Logo Registration : क्या होता है लोगो रजिस्ट्रेशन? जानें भारत में कैसे कराया जाता है

लोगो, ग्राहकों के दिमाग में बसने और ट्रेंड में बने रहने का सबसे कारगर तरीका है। यही वजह है कि हर बड़ी कंपनी वक्त के साथ अपना लोगो अपडेट करती हैं। ऐसे में आप जब कोई लोगो अपनी कंपनी के लिए डिजाइन करें, तो उसे फौरन रजिस्टर करा लें।

Archana Pandey
Published on: 28 Jun 2023 4:19 PM IST (Updated on: 28 Jun 2023 4:29 PM IST)
Logo Registration : क्या होता है लोगो रजिस्ट्रेशन? जानें भारत में कैसे कराया जाता है
X
logo registration

Logo Registration : हम सभी जानते हैं कि लोगो से कंपनी और उसके उत्पाद की पहचान होती है। लोगो ग्राहकों के दिमाग में बसने और ट्रेंड में बने रहने का सबसे कारगर तरीका है। यही वजह है कि हर बड़ी कंपनी वक्त के साथ अपना लोगो अपडेट करती हैं। ऐसे में आप जब कोई लोगो अपनी कंपनी के लिए डिजाइन करें, तो उसे फौरन रजिस्टर करा लें। वर्ना आपकी विरोधी कंपनियां उसी लोगों को अपना बना सकती है। इसलिए आज हम आपको लोगो रजिस्ट्रेशन कैसे होता है, इसकी सारी जानकारी दे रहे हैं।

1- अलग शानदार लोगो तैयार करें

सबसे पहले आप अपनी कंपनी या उत्पाद के लिए मार्केट में मौजूद कंपनियों के लोगो से अलग और शानदार लोगो तैयार करें। लोगो का रंग, डिजाइन, फॉन्ट सब कुछ इस तरह हो कि वह कंपनी के उद्देश्यों को दर्शाए। इसके साथ ही आपका लोगों मार्केट में सबसे अलग और प्रभावशाली नजर आए। इस काम के लिए आप प्रोफेशनल की मदद भी ले सकते हैं।

2- रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन दें

ट्रेड मार्क्स एक्ट, 1999 के तहत लोगो के रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म TM-A भरा जाता है। यह फॉर्म आपको ऑफिस ऑफ द कंट्रोलर जनरल ऑफ पेटेंट्स, डिजाइन्स एंड ट्रेड मार्क्स की वेबसाइट पर "Trade Marks" आईकॉन की ड्रॉपडाउन मेन्यू से मिल जाएगा। इसके अलावा आप इस लिंक https://bit.ly/3zFWzFK पर क्लिक कर सीधे फॉर्म डाउनलोड कर भर सकते हैं।

3- आवेदन की जांच की जाएगी

इसके बाद पदाधिकारी आपके आवेदन फॉर्म की जांच करेंगे। अगर जांच में लोगो और आवेदन में दी गई जानकारी सही पाई गई, तो उसे ट्रेडमार्क जरनल में प्रकाशित किया जाएगा। कोई ऑब्जेक्शन होने पर आपको यानि आवेदनकर्ता को रिपोर्ट भेज दी जाएगी।

4- शो-कॉज की सुनवाई होगी

ऑब्जेक्शन होने पर आवेदनकर्ता को जवाब देना होता है। अगर जवाब से पदाधिकारी संतुष्ट नहीं हुए तो फिर सुनवाई होगी। अगर सुनवाई के दौरान आवेदन स्वीकृत कर दिया जाता है तो वह ट्रेडमार्क जर्नल में प्रकाशित होगा। इसमें अगर कोई विरोध या ऑब्जेक्शन नहीं होता है तो रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाती है।

5- सर्टिफिकेट जारी होगा

जरनल में प्रकाशित लोगो पर कोई ऑब्जेक्शन ना होने पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर दी जाती है। इसके बाद आवेदनकर्ता को लोगो रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही आपका लोगो सेंट्रल रजिस्टर ऑफ ट्रेडमार्क में शामिल हो जाएगा।

लोगो रजिस्ट्रेशन की फीस

लोगो रजिस्ट्रेशन की फीस विभिन्न कैटेगरी और मोड के हिसाब से निर्धारित है। व्यक्ति, स्टार्ट अप और छोटे इंटरप्राइज को ऑफलाइन आवेदन के लिए 5000 रुपये और ऑनलाइन आवेदन के लिए 4500 रुपये फीस लगती है। वहीं, अन्य श्रेणी के आवेदकों को ऑफलाइन आवेदन के लिए 10 हजार और ऑनलाइन आवेदन के लिए 9 हजार रुपये फीस के तौर पर देने पड़ते है। यानि ऑफलाइन की तुलना में ऑनलाइन आवेदन करना सस्ता होता है।

बता दें लोगो के रजिस्ट्रेशन से सर्टिफिकेट पाने तक की प्रक्रिया में आठ महीने से लेकर 18 महीने तक का वक्त लग जाया करता है।



Archana Pandey

Archana Pandey

Next Story