×

'पत्नी को कितनी देर तक तक निहारोगे, चलो काम करो', सप्ताह में 90 घंटे काम करने की सलाह देते हुए बोले L&T चेयरमैन

L&T Chairman : L&T के चेयरमैन ने कर्मचारियों से बातचीत में सप्ताह में 90 घंटे काम करने की सलाह दी है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि घर में रहकर पत्नी को कितनी देर तक निहार सकते हो?

Network
Newstrack Network
Published on: 9 Jan 2025 9:12 PM IST (Updated on: 9 Jan 2025 10:19 PM IST)
L&T Chiarmain
X

एल एंड टी चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन (Pic - Social Media)

L&T Chairman : इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति के सप्ताह में 70 घंटे काम करने वाली सलाह के बाद अब लार्सन एंड टुब्रो (L&T) बड़ा बयान दे दिया है, जिससे अब एक नई बहस फिर से शुरू हो गई है। L&T के चेयरमैन ने कर्मचारियों से बातचीत में सप्ताह में 90 घंटे काम करने की सलाह दी है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि घर में रहकर पत्नी को कितनी देर तक निहार सकते हो? उनके इस बयान के बाद आलोचनएं भी हुई हैं।

लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन एक बयान के बाद सुर्खियों में है। कर्मचारियों से बातचीत के दौरान एसएन सुब्रह्मण्यन से जब पूछा गया कि अरबों डॉलर की यह कंपनी अपने कर्मचारियों से शनिवार को भी काम क्यों करवा रही है। सोशल मीडिया रेडिट पर वायरल वीडियो में सुब्रमण्यन ने कहा कि मुझे खेद है कि मैं रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं। अगर मैं रविवार को काम करवा पाऊं तो मुझे ज़्यादा खुशी होगी, क्योंकि मैं रविवार को भी काम करता हूं। उन्होंने अपनी टिप्पणी को और भी दोहराया और पूछा कि जब उनके कर्मचारी काम नहीं कर रहे होते हैं तो वे घर पर क्या करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक निहार सकते हो? चलो, ऑफिस जाओ और काम करना शुरू करो। एल एंड टी चेयरमैन की टिप्पणी के बाद अब कंपनी ने कहा है कि भारत में विकास को गति देने के लिए "सामूहिक समर्पण और प्रयास की मांग करने वाला समय" चाहिए।

असाधारण परिणामों के लिए असाधारण प्रयास की जरूरत

कम्पनी ने कहा कि आठ दशकों से अधिक समय से हम भारत के बुनियादी ढांचे, उद्योगों और तकनीकी क्षमताओं को आकार दे रहे हैं। हमारा मानना ​​है कि यह भारत का दशक है, प्रगति को आगे बढ़ाने और विकसित राष्ट्र बनने के हमारे साझा दृष्टिकोण को साकार करने के लिए सामूहिक समर्पण और प्रयास की मांग करने वाला समय है।

चेयरमैन के दृष्टिकोण को विस्तार से बताते हुए एलएंडटी के प्रवक्ता ने कहा कि चेयरमैन की टिप्पणी इस बड़ी महत्वाकांक्षा को दर्शाती है, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया है कि असाधारण परिणामों के लिए असाधारण प्रयास की आवश्यकता होती है। एलएंडटी में हम एक ऐसी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जहां जुनून, उद्देश्य और प्रदर्शन हमें आगे बढ़ाते हैं।

रेडिट पर वीडियो साझा किए जाने के बाद एसएन सुब्रह्मण्यन की उनकी टिप्पणियों के लिए आलोचना की गई, जिनकी तुलना इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति द्वारा प्रस्तावित एक समान विचार से की गई, जिन्होंने सुझाव दिया था कि कर्मचारियों को सप्ताह में 70 घंटे काम करना चाहिए।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story