×

भारत के टेबलेट बाजार में 94% बढ़ोत्तरी के साथ टॉप पर लेनोवो

भारतीय टेबलेट पीसी बाजार में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जहां सालाना चार फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है वहां 'लेनोवो' के कारोबार में पिछली तिमाही के मुकाबले 94 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। साथ ही, इसकी बाजार में हिस्सेदारी 20.3 फीसदी हो गई है।

priyankajoshi
Published on: 27 Nov 2017 11:55 AM GMT
भारत के टेबलेट बाजार में 94% बढ़ोत्तरी के साथ टॉप पर लेनोवो
X

नई दिल्ली: भारतीय टेबलेट पीसी बाजार में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जहां सालाना चार फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है वहां 'लेनोवो' के कारोबार में पिछली तिमाही के मुकाबले 94 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। साथ ही, इसकी बाजार में हिस्सेदारी 20.3 फीसदी हो गई है।

यह जानकारी मार्केट रिचर्स फर्म सीएमआर ने सोमवार को दी। यूनिट शिपमेंट के मामले में टेबलेट पीसी बाजार में 'एसर' 16 फीसदी हिस्सेदारी के साथ देश में सरे स्थान पर है।

सीएमआर के प्रमुख विश्लेषक नरिंदर कुमार के मुताबिक एक बाद के बाद टेबलेट कॉरपोरेट के साथ-साथ सरकारी क्षेत्र में भी टेबलेट पीसी के उपयोग में बढ़ोतरी होने जा रही है। बी2बी सेल्स यानी व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बीच खरीद-बिक्री के मामले में शिक्षा प्रमुख क्षेत्र रहा है। साथ ही, 2017 की तीसरी तिमाही में इस क्षेत्र में कारोबार की तेज रफ्तार की वजह भी शिक्षा ही रही है।

विश्लेषक के अनुसार लेनोवो के कारोबार में बढ़ोतरी का कारण अगस्त में 'नमो ई-टैब टेबलेट सहाय योजना ' के तहत उसके टेबलेट की बिक्री की योजना रही है।

आईएएनएस

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story