TRENDING TAGS :
LPG Cylinder Price: मोदी सरकार ने नए साल से पहले दिया गिफ्ट, एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, जानिए नई कीमत
LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत में 39.50 रुपये की कमी करने का फैसला किया है। यह कटौती केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर में की गई है।
LPG Cylinder Price: मोदी सरकार ने नए साल से पहले देशवासियों को आज शुक्रवार (22 दिसंबर) को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत में 39.50 रुपये की कमी करने का फैसला किया है। यह कटौती केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर में की गई है, जबकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, कुछ दिन पहले रसोई गैस की कीमत में 200 रुपये की कटौती की गई थी।
जाने सिलेंडर की नई कीमतें
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (OMC) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1757 रूपये में मिलेगा, इससे पहले ये सिलेंडर 1796.50 रूपये में मिल रहा है। कोलकात में यही 19 किलो वाला सिलेंडर अब 1868.50 रूपये का हो गया है। एक दिसंबर से कल तक यह सिलेंडर 1908 रूपये में बिक रहा था। मुंबई में अब यह सिलेंडर 1749 रूपये के बजाय 1710 रूपये में मिलेगा। चेन्नई में आज यानी गुरुवार से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 39.50 रूपये सस्ता होकर 1929 रूपये का हो गया है।
एक दिसंबर को बढ़े सिलेंडर के दाम
बता दें कि इसी महीने एक दिसंबर को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे। तब 21 रूपए प्रति सिलेंडर के हिसाब दाम बढ़ाए गए थे। इससे पहले करवाचौथ वाले दिन (16 नवंबर) को 19 किलो वाला एकपीजी सिलेंडर 100 रूपये से ज्यादा महंगा हो गया था।
सिलेंडर महंगा होने से क्या असर होगा
कमर्शियल गैस के महंगा होने का असर असर खाने-पीने की इंडस्ट्री और रेस्टोरेंट कारोबार पर ज्यादा दिखेगा। आम जनता के लिए बाहर खाना-पीना और महंगा होने वाला है और उनकी आउटिंग पर होने वाला बजट महंगा होगा।
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं
14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसी साल 30 अगस्त को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किए गए थे। दिल्ली में यह 903 रुपये प्रति सिलेंडर है, जबकि कोलकाता में 929 रुपये और मुंबई में 902.50 रुपये है।