×

LPG Price Hike: चुनाव खत्म होते ही लोगों को लगा महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर हुआ महंगा

LPG Price Hike: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक ये बढ़ोतरी 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर हुई है और इसके दाम में 21 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया है।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani Lal
Published on: 1 Dec 2023 9:05 AM IST (Updated on: 1 Dec 2023 10:16 AM IST)
LPG Price Hike
X

LPG Price Hike  (photo: social media )

LPG Price Hike: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही देश में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया है। जबकि सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस के दाम में कोई इजाफा नहीं किया गया है

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक ये बढ़ोतरी 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर हुई है और इसके दाम में 21 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया है।

नई कीमतें

1 दिसंबर 2023 से दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए 1796.50 रुपये चुकाने होंगे जबकि इससे पिछले महीने दाम 1775.50 रुपये प्रति सिलेंडर थे। कोलकाता में नई कीमत है 1908.00 रुपये, मुम्बई में 1749.00 रुपये तथा चेन्नई में 1968.50 रुपये।

पिछले महीने भी बढ़ाये थे

1 नवंबर को भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 101.50 रुपये का इजाफा किया गया था। 1 अक्टूबर को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1731.50 रुपये का था।

इसके बाद 16 नवंबर को कमर्शियल गैस के दाम कम हुए थे और ये 57.05 रुपये सस्ता होकर 1775.50 रुपये पर आ गया था।

घरेलू रसोई गैस

घरेलू रसोई गैस की कीमत में आखिरी बार अगस्त के आखिरी दिन बदलाव देखने को मिला था जब सरकार नेसिलेंडर के दाम में 200 रुपए कम कर दिए थे।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story