TRENDING TAGS :
LPG GAS Price Today: आम जनता को महंगाई से बड़ी राहत, 115 रुपये सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर
LPG Price Today 1 November 2022: कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा 115 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1744 रुपये हो गयी है।
LPG Price Today 1 November 2022 : महंगाई ने इन दिनों देश में आम जनता की कमर तोड़ रखी है। खाने-पीने से लेकर बहुत से सामानों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण हर रोज आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ता जा रहा है। इस बीच आज 1 नवंबर को महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए एक राहत की खबर सामने आई है। दरअसल, केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देते हुए आज कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 115 रुपये की कटौती की है। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinders Price) की कीमत अब 1744 रुपये हो गयी है।
जुलाई से अब तक 257 सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर
सरकारी तेल कंपनियां देश में लगातार 5 महीने से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर रही हैं। जुलाई महीने में पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपए का कटौती किया गया था। इसके तुरंत बाद अगस्त में भी कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 36 की कटौती की गई। इसके बाद सितंबर तथा अक्टूबर महीने में भी सरकारी तेल कंपनियों द्वारा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में क्रमशः 91.50 रुपये और 25.50 रुपये कटौती की गई। कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती करने के इस सिलसिले को पांचवे महीने बढ़ाते हुए सरकारी तेल कंपनियों द्वारा इस महीने कि 1 तारीख को 115 रुपये की कटौती की गई है जो अब तक इस साल की सबसे बड़ी कटौती है। इस बड़ी कटौती के बाद अब आप पहले के मुकाबले थोड़े कम कीमत में रेस्टोरेंट्स का होटल में जाकर खाना खा सकेंगे।
बड़े शहरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत
-दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 1,744 रुपये हो गई है।
-मुंबई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1,696 रुपये हो गई है।
-कोलकाता में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर कीमतों में कटौती के बाद 1,846 रुपये हो गई है।
-कमर्शियल एलपीजी गैस की कीमत में कटौती के बाद चेन्नई में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1,893 रुपये हो गई है।
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर
सरकारी तेल कंपनियां बीते 5 महीने से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती करती जा रही हैं। इस दौरान घरेलू गैस की कीमतें लगातार स्थिर बनी हुई है। जुलाई के बाद से ही सरकारी तेल कंपनियों की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वर्तमान में अगर देश के कुछ बड़े शहरों में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों को देखें तो वह कुछ इस प्रकार हैं-
-दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,053 रुपये है।
-मुंबई में 14.2 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,052.50 रुपये है।
-कोलकाता में 14.2 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,790 रुपये है।
-चेन्नई में 14.2 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,068.50 रुपये है।