×

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने लॉन्च की 3.45 लाख रुपए की 'जीतो मिनी वैन'

aman
By aman
Published on: 14 July 2017 6:13 AM IST
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने लॉन्च की 3.45 लाख रुपए की जीतो मिनी वैन
X

नई दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने हल्के वाणिज्यिक वाहन सेगमेंट में अपना नया वाहन 'जीतो मिनी वैन' लांच किया। एमएंडएम की जीतो मिनी वैन परिवहन के शहरी और अर्ध शहरी उपयोग के उद्देश्य से निर्मित की गई है। कंपनी ने इसकी कीमत 3.45 लाख रुपए रखी है।

कंपनी ने एक बयान में कहा गया है कि यह दो तरह की बॉडी में- सेमी हार्डटॉप और हार्डटॉप और तीन तरह के ईंधन उपयोग- डीजल, पेट्रोल और सीएनजी में उपलब्ध है। महिंद्रा ने अपने जीतो मिनी वैन में 11.9 केवी (16 एचपी) की शक्ति और 38 एनएम का टॉर्क वाला इंजन दिया है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव) राजन वढ़ेरा ने कहा, 'जीतो ब्रांड ने नवाचार, प्रदर्शन, सुरक्षा और आराम में पहले से ही मानक स्थापित कर रखा है। असल में जीतो मिनी वैन तिपहिया वाहन का उपयोग करने वालों को अपग्रेड करने के लिए एक आदर्श विकल्प होगा, क्योंकि हम उन्हें अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सक्षम बनाते हैं।'

महिंद्रा ने अपने इस वाहन 'जीतो मिनी वैन' में कार जैसी सुविधाएं दी हैं। इसमें चालक और यात्रियों के बैठने के लिए गद्देदार सीटें, बड़ा केबिन, बेहतर हेडरूम और लेगरूम दिया गया है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story