×

Market Cap: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 7 की झोली में आए 1.50 लाख करोड़, इस सरकारी कंपनी हुआ लॉस

Market Cap: बीते हफ्ते के समाप्त हुए कारोबार में सबसे अधिक मुनाफे में आईटी कंपनी TCS रही है। इस दौरान उसके मार्केट कैप में 62,148.99 करोड़ रुपये बढ़ा है।

Viren Singh
Published on: 19 Nov 2023 4:14 PM IST
Market Cap
X

Market Cap (सोशल मीडिया) 

Market Cap: पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में हुए कारोबार से सेंसेक्क की टॉप 10 कंपनियों में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान इन कंपनियों के सामूहिक बाजार पूंजीकरण 1,50,679.28 करोड़ रुपये बढ़ गया। इसमें सबसे अधिक मुनाफा आईटी कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस को हुआ, जबकि इस दौरान सबसे अधिक घाटा एसबीआई बैंक को उठाना पड़ा है।

आईटी कंपनियों की रही धूम

बीएसई के मुताबकि, बीते हफ्ते के समाप्त हुए कारोबार में सबसे अधिक मुनाफे में आईटी कंपनी TCS रही है। इस दौरान उसके मार्केट कैप में 62,148.99 करोड़ रुपये बढ़कर 12,81,637.63 करोड़ रुपये हो गया है। उसके बाद अन्य आईटी कंपनी भी प्रॉफिट में रही है। इंफोसिस के मार्केट कैप में 28,616.98 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है, जिसके बाद यह बढ़कर 5,96,681.75 करोड़ रुपये हो गया।

इनका भी बढ़ा बाजार पूंजीकरण

वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 28,111.41 करोड़ रुपये बढ़कर 15,93,893.03 करोड़ रुपये, HDFC बैंक 11,136.61 करोड़ रुपये बढ़कर 11,42,215.81 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 10,032.75 करोड़ रुपये बढ़कर 5,94,317.36 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 6,828.74 करोड़ रुपये बढ़कर 5,32,585.63 करोड़ रुपये और ITC का मार्केट कैप 3,803.8 करोड़ रुपये बढ़कर 5,47,808.43 करोड़ रुपये हो गया।

इन कंपनियों को लगा झटका

बीएसई की टॉप 10 कंपनियों में 3 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में गिरावट भी आई है। इसमें सबसे अधिक सरकारी कंपनियों को उठाना पड़ा है। भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 14,502.5 करोड़ रुपये घटकर 5,02,589.52 करोड़ रुपये रह गया। ICICI Bank का मार्केट कैप 11,308.97 करोड़ रुपये घटकर 6,46,254.41 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 4,973.68 करोड़ रुपये घटकर 4,46,169.40 करोड़ रुपये हो गया है।

टॉप रैंकिंग में रिलायंस पहले स्थान पर

बीएसई के टॉप कंपनियों की रैंकिंग की बात करें तो सबसे ऊपर रिलायंस इंडस्ट्रीज का नाम है। इस कंपनी ने देश की सबसे मूल्यवास कंपनी का टैग बरकरार रखा है। उसके बाद TCS, HDFC Bank, ICICI Bank, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा



Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story