×

मारुति सुजुकी ने जारी की रिपोर्ट: बिक्री सितंबर में 9 फीसदी बढ़ी

Gagan D Mishra
Published on: 1 Oct 2017 4:59 PM IST
मारुति सुजुकी ने जारी की रिपोर्ट: बिक्री सितंबर में 9 फीसदी बढ़ी
X

नई दिल्ली: वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की सितंबर माह की बिक्री में 9.3 फीसदी का इजाफा हुआ है। कंपनी के मुताबिक, इस समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल बिक्री बढ़कर 163,071 रही है, जबकि सितंबर 2016 में यह 149,143 रही थी।

मारुति सुजुकी ने जारी बयान में कहा, "इसमें घरेलू बाजार में बेचे गए 151,400 वाहन और निर्यात किए गए 11,671 वाहन भी शामिल हैं। कंपनी ने सितंबर 2016 में कुल 149,143 वाहन बेचे हैं।"

कंपनी की सितंबर में घरेलू बिक्री 10.3 फीसदी बढ़कर 151,400 रही।

हालांकि, पिछले महीने में कंपनी का निर्यात 1.3 फीसदी घटकर सिर्फ 11,671 रहा है, जबकि सितंबर, 2016 में यह 11,822 था।

--आईएएनएस



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story