×

Mineral Water Business: कम लागत के बाद भी इस व्यापार में है तगड़ा मुनाफा, जानें कैसे खोल सकते हैं अपना बिज़नेस

Mineral Water Business: मिनरल वाटर के कारोबार की शुरुआत करने वालों को सरकार और गैर सरकारी बैंक लोन प्रदान कर रही हैं। बैंक 10 लाख रुपये तक लोन प्रदान कर रही हैं।

Viren Singh
Written By Viren Singh
Published on: 18 Nov 2022 2:52 PM IST (Updated on: 18 Nov 2022 9:39 PM IST)
Mineral Water Business
X

Mineral Water Business(सोशल मीडिया)

Mineral Water Business: वैसे तो हर व्यापार अच्छा होता है लेकिन अगर बाजार की मांग को ध्यान में रखकर कोई व्यापार शुरू करते हैं तो उसमें लाभ के साथ समय पर बढ़ने की संभावना ज्यादा रहती है। अगर आप कोई व्यापार खोलने का प्लान बना रहे हैं तो पानी का कारोबार (मिरनल वॉटर) की ओर ध्यान दे सकते हैं। मौजूदा समय में देश प्रदूषण की मार झेल रहा है। बढ़ते प्रदूषण से जल भी दूषित हो रहा है। देश में कई ऐसे शहर हैं, जहां पर जल इतना दूषित हो चुका है कि अगर आप इसका सीधे सेवन कर लें तो निश्चित ही किसी बीमारी से ग्रसित हो जाएंगे। इसको देखते हुए अब लोगों के बीच शुद्ध जल यानी प्यूरिफाई वॉटर की मांग अधिक होने लगी है, जिसके चलते यह बाजार बड़ा होने लगा है।

मिनरल वॉटर की दिन पर दिन बढ़ती मांग को देखते हुए अब लोग इसके व्यापार को शुरू करने लगे हैं। इस व्यापार की खास बात यह है कि इसको कम लागत के साथ एक छोटे कमरे में शुरू किया जा सकता है। हालांकि जैसे जैसे बिक्री बढ़ती जाए वैसे वैसे व्यापार बढ़ा सकते हैं। आज देश में मिरनल वॉटर की कई बड़ी कंपनियां हैं जैसे बिसलेरी, किन्ले, एक्वा पन्ना और रेल नीर हैं, जो पानी से अरबों का व्यापार कर रही हैं। इतना ही नहीं, कुछ छोटी कंपनियां भी इसका व्यापार कर रही हैं और लाखों करोड़ों रुपये कमा रही हैं। ऐसे में अगर आप भी प्यूरिफाई वॉटर का व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो लाभ और बिक्री के हिसाब से काफी अच्छा साबित हो सकता है।

बाजार विशेषज्ञ का यह है मत

बाजार विशेषज्ञों की मानें तो किसी भी व्यापार की शुरुआत कम पूंजी से करनी चाहिए। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि अगर आपने जिस व्यापार शुरुआत की है और उसमें घाटा आ जाए तो आपको अधिक हानि न हो। तो आइये इस लेख के माध्यम से जानते हैं कम लागत के साथ प्यूरिफाई वॉटर बिजनेस के बारें में जो खोलने पर लाभदायक हो सकती है।

दो तरह का होता है पानी व्यापार

पानी के व्यापार को दो प्रकार से शुरू किया जा सकता है। पहला वाटर प्यूरीफायर प्लांट लगाकर और दूसरा पानी वाली कंपनियों का डिस्ट्रीब्यूटर बन कर।

वाटर प्यूरीफायर प्लांट

इसको शुरू करने के लिए आप चाहें तो एक कमरे से शुरू कर सकते हैं या फिर बड़ा प्लांट लगाकर। अगर बड़ा प्लांट लगाते हैं तो आपको काफी जगह की आवश्यकता होती है और इसमें अधिक पैसे की जरूरत होती है। अगर आप एक कमरे से शुरू करेंगे तो कम पूंजी की आवश्यकता होगी।

डिस्ट्रीब्यूटर बनकर

पानी के व्यापार को आप डिस्ट्रीब्यूटर बनकर भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी बड़ी मिनरल कंपनी की फ्रेंचाइजी लेनी होगी। हालांकि फ्रेंचाइजी की लागत आपके ऊपर निर्भर होती है कि कितना निवेश करना चाहते हैं। जिनता बड़ा निवेश होगा, लाभ भी उतना ही बड़ा होगा। हालांकि किसी भी की फ्रेंचाइजी लेना काफी महंगा होता है। वहीं, इसका मुनाफा भी कमीशन में होता है।

पानी प्लांट की लागत

मिनरल वाटर को शुरू करने के लिए आपको अच्छी क्वालिटी की मिनरल वॉटर मशीन की जरूरत होती है। शुरुआती तौर के व्यापार के लिए यह मशीनें बाजार में 50 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक आती हैं। इन मशीनों के जरिए आप सामान्य पानी को साफ (प्यूरीफाई) करके बाजार में बेच सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको कुछ आवश्यक लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत होती है। जैसे कि पानी प्लांट को AOA और MOA के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। आपको बता दें कि भारत में पैकेजिंग ड्रिंकिंग वाटर के लिए लाइसेंस लेना अति अनिवार्य है। बिना लाइसेंस प्लांट खोलने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

बैंक से ले सकते हैं लोन

मिनरल वाटर के कारोबार के लिए सरकार और गैर सरकारी बैंक लोन भी देती हैं। इस व्यापार के लिए आप बैंक 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं, लेकिन यह लोन तभी मिल सकता है, जब बैंक RO प्लांट के प्रोजेक्ट के अप्रूवल दे दे।

ये चीज़ें हैं जरूरी

मिनरल वाटर प्लांट लगाने के लिए जिन चीजों की अधिक जरूरत होती हैं। उसमें वाटर टैंक (सिंटेक्स), फिल्टर की मशीन, फिल्टर पानी का जार, फिल्टर करने लिए लिक्विड,मोटर, पाइप और अन्य अन्य हार्डवेयर के सामान शामिल हैं। शुरुआती तौर पर इन चीजों की काफी रहती है।

इतना मिल सकता है मुनाफा

वहीं, इस व्यापार के लाभ की बात करें तो यहां से प्रति दिन हजार रुपये और महीने में 50 हजार रुपये तक कमा सकतें है। जैसे आपका बिजनेस बढ़ेगा, वैसे मुनाफा भी दोगुना होगा।



Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story