×

मोदी सरकार GST में कर सकती है बड़ा बदलाव, निचले स्लैब की दरों में देखने को मिल सकता इजाफा

GST: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार टैक्स से होने वाले राजस्व में बढ़ोत्तरी के चलते जीएसटी स्लैब में बड़ा बदलाव करने की तैयारी बना रही है। ऐसा बताया जा रहा है जीएसटी में निचले स्लैब की दरों में इजाफा देखनें को मिल सकता है।

Rajat Verma
Written By Rajat VermaPublished By Deepak Kumar
Published on: 15 April 2022 4:43 PM IST
GST Collection rises
X

GST Collection rises

GST: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Government) टैक्स से होने वाले राजस्व में बढ़ोत्तरी के चलते जीएसटी स्लैब में बड़ा बदलाव करने की तैयारी बना रही है। ऐसे में विशेषज्ञों की मानें तो इस योजना के मद्देनज़र ऐसा बताया जा रहा है कि जीएसटी के स्लैब दरों को चार से कम कर तीन किया जा सकता है लेकिन इसके बावजूद जीएसटी में निचले स्लैब की दरों में इजाफा देखनें को मिल सकता है

प्राप्त जानकारी के आधार पर केंद्र सरकार द्वारा विशेषकर यह निर्णय आने वाले समय में जीएसटी से होने वाली राजस्व कमाई में इजाफे को लेकर किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त अत्यधिक उपयोग वाली वस्तुओं पर भी नए सिरे से जीएसटी निर्धारण को लेकर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

  • वर्तमान में जीएसटी के चार स्लैब प्रभावी हैं, जो कि 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत हैं।
  • इसी के मद्देनज़र सरकार द्वारा इन चार जीएसटी स्लैब को कम कर 3 के रूप में किया जाएगा, जिसके मद्देनज़र 12 और 18 प्रतिशत के स्लैब को 15 प्रतिशत तथा 5 प्रतिशत के जीएसटी स्लैब को करीब 7 प्रतिशत तक किए जाने के आसार हैं।
  • केंद्र सरकार की इस योजना के मद्देनज़र यदि 18 प्रतिशत के जीएसटी स्लैब के कम होने से आमजन को थोड़ा फायदा पहुंचेगा तो वहीं दूसरी ओर 5 और 12 प्रतिशत के जीएसटी स्लैब बढ़ने से आम की जेब पर भारी असर पड़ सकता है।

आपको बता दें कि 18 प्रतिशत के जीएसटी स्लैब के तहत करीब 480 वस्तुएं शामिल हैं और 12 प्रतिशत के टैक्स स्लैब में अधिकतर दवाइयां और खान-पान की चीजें शामिल है, जिसके चलते आमजन को अपना घर चलाने में समस्या का सामना करना ऑड सकता है। केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा इस फेरबदल को लेकर प्रस्ताव इसी माह के अंतिम तक जीएसटी समिति को सौंपे जा सकते हैं, जिसपर अंतिम फैसला जीएसटी समिति द्वारा लिया जाएगा।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story