×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

LPG Subsidy: उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को बड़ा तोहफा, यहां जानें कैसे मिलेगा लाभ ?

LPG subsidy: उज्ज्वला लाभार्थियों को वर्तमान में प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर के लिए 703 रुपये का भुगतान करना पड़ता है। केंद्रीय कैबिनेट के फैसले के बाद अब उन्हें 603 रुपये का भुगतान करना होगा।

Viren Singh
Published on: 4 Oct 2023 5:53 PM IST
LPG subsidy
X

 LPG subsidy (सोशल मीडिया)  

LPG subsidy: पहले 30 अगस्त, 2023 को फिर 4 अक्टूबर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली से पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को बड़ा गिफ्ट दिया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को घोषणा की कि सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी राशि 200 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर कर दी है, जिसके बाद अब इन लाभार्थियों को 14 किलो वाले घरेलू LPG सिलेंडर के लिए 703 रुपये खर्च करना होगा। हालांकि लाभार्थियों को गैस सिलेंडर के दाम बिना सब्सिडी वाले पहले चुकाने होंगे, बाद में सरकार की ओर से उनके खाते में 300 रुपये सब्सिडी डाली जाएगी, जिसके बाद सिलेंडर की राशि 603 रुपये हो जाएगी। अभी बाजार में बिना सब्सिडी वाला घरेलू LPG सिलेंडर का भाव 903 रुपये प्रति 14 किलो गैस का है। इससे पहले अगस्त में सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को राहत दी है।

29 अगस्त को भी बढ़ी थी सब्सिडी

केंद्र सरकार ने 29 अगस्त को उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के साथ अन्य घरेलू उपभोक्ताओं का गैस के दाम से राहत दी थी। सरकार ने तब उज्ज्वला योजना पर मिलने वाली सब्सिडी में 200 रुपये की वृद्धि की थी। इसी के साथ घेरलू LPG गैस के दामों में 200 रुपये की कटौती थी, जिसके बाद बिना सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 903 रुपये हो गई थी, जो अभी जारी है। वहीं, उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को LPG गैस 800 रुपये पर मिल रहा था। हालांकि केंद्र सरकार ने आज इसमें 100 रुपये की सब्सिडी और बढ़ा दी, जिसके बाद उन्हें अब इसके के लिए मात्र 603 रुपये चुकाने होंगे, क्योंकि उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को 200 रुपये की सब्सिडी पहले से मिल रही थी।

अब इतने में मिलेगी लाभार्थियों को गैस

उज्ज्वला लाभार्थियों को वर्तमान में प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर के लिए 703 रुपये का भुगतान करना पड़ता है, जबकि घरेलू LPG गैस का बाजार मूल्य 903 रुपये है। केंद्रीय कैबिनेट के फैसले के बाद अब उन्हें 603 रुपये का भुगतान करना होगा।

कैबिनेट बैठक में लिया सब्सिडी वृद्धि का फैसला

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी राशि ₹100 बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों के दौरान महिलाओं और गरीबों के कल्याण के लिए बहुत सारे विकास कार्य किए गए हैं। पिछले महीने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर जब घरेलू रसोई गैस की कीमतें 200 कम की गईं, तो यह लगभग 900 तक पहुंच गई। हालांकि उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए यह 700 रुपए था। अब उन्हें और राहत दी गई है।

जानिए देश के कितने हैं घरेलू एलपीजी उपभोक्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को 75 लाख एलपीजी कनेक्शन देने की घोषणा की थी। केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने तब बताया था कि अगले तीन वर्षों के दौरान प्रदान किए जाने वाले अतिरिक्त एलपीजी कनेक्शन पर 1650 करोड़ रुपये का वित्तीय भार आएगा। देश में 31 करोड़ से अधिक घरेलू एलपीजी उपभोक्ता हैं। इसमें 9.6 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थी शामिल हैं।



\
Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story