×

Mutual funds: 2023 में आई म्यूचुअल फंड व SIP की आंधी, एसआईपी प्रवाह में 23% उछाल, AUM ने टच किया 50 लाख करोड़ का आंकड़ा

Mutual funds: म्यूचुअल फंड उद्योग का शुद्ध एयूएम दिसंबर 2023 के महीने में 50,77,900 लाख करोड़ के महत्वपूर्ण मील के पत्थर तक पहुंच गया है।

Viren Singh
Published on: 8 Jan 2024 12:00 PM GMT (Updated on: 8 Jan 2024 12:03 PM GMT)
Mutual funds
X

Mutual funds (सोशल मीडिया) 

Mutual funds: साल 2023 निस्संदेह म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए काफी सकारात्मक साबित हुआ है। इस साल खुदरा निवेशकों ने जमकर एसआईपी में पैसा लगाया और भविष्य में अमीर बने की ओर अग्रसर हुए। देश के लोगों को सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में दांव खेलना ऐसा भाया कि, वह साल 2023 में एसआईपी में 1,83,741 करोड़ रुपये का निवेश कर दिया, जो बीते वर्ष की तुलना में एसआईपी निवेश में इस साल 23 फीसदी का उछाल आया है। बीते साल 2020 में एसआईपी प्रवाह 1.49 लाख करोड़ रुपए से अधिक का था।

एसआईपी निवेश पहुंचा ऑलटाइम हाई

हाल ही में खत्म हुए दिसंबर महीने, 2023 में एसआईपी प्रवाह 17,610 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो इसका अब तक सबसे उच्च्तम स्तर है। अब एसआईपी एयूएम (प्रबंधन के तहत संपत्ति) नवंबर 2023 के 9,31,333 करोड़ रुपए की तुलना में 9,95,925 करोड़ रुपये है। साल 2022 एसआईपी में कुल 1,49,437 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया था।

माह (2023)-एसआईपी योगदान ( करोड़ रुपए)

जनवरी-13,856

फरवरी-13,686

मार्च-14,276

अप्रैल-13,728

मई-14,749

जून-14,734

जुलाई-15,245

अगस्त-15,814

सितम्बर-16,042

अक्टूबर-16,928

नवंबर-17,073

दिसम्बर-17,610

इक्विटी योजनाओं में प्रवाह

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि अधिकांश प्रवाह इक्विटी म्यूचुअल फंड में देखा गया था, जो कि चल रही तेजी के कारण था, जिसके कारण 2023 में सेंसेक्स में 18 प्रतिशत और निफ्टी 50 में लगभग 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इक्विटी म्यूचुअल फंड में 16,997 करोड़ रुपये जोड़े। एएमएफआई के आंकड़ों से पता चला है कि दिसंबर में, कैलेंडर वर्ष 2023 के दौरान इक्विटी योजनाओं में कुल प्रवाह 1,61,573 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इसके विपरीत डेट म्यूचुअल फंडों में पूरे साल में 46,089 करोड़ रुपये का बहिर्वाह देखा गया, जिसका श्रेय अकेले दिसंबर में 75,560 करोड़ रुपए को जाता है।

दिसंबर में इतने जोड़े नए निवेशक

दिसंबर, 2023 में नए एसआईपी निवेशकों संख्या में भी वृद्धि देखी गई। दिसंबर में पंजीकृत नए एसआईपी की संख्या 40,32,643 थी। इसके बाद यह संख्या बढ़कर 7,63,65,924 हो गई।

नये मुकाम पर पहुंचा एमएफ निवेश

नवीनतम एएमएफआई आंकड़ों से पता चलता है कि म्यूचुअल फंड उद्योग का शुद्ध एयूएम दिसंबर 2023 के महीने में 50,77,900 लाख करोड़ के महत्वपूर्ण मील के पत्थर तक पहुंच गया है, जबकि नवंबर का आंकड़ा 49,04,992.39 लाख करोड़ था। दिसंबर 2023 में म्यूचुअल फंड फोलियो 16,48,90,272 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए, जबकि नवंबर 2023 में यह 16,18,14,583 थे।

रिटेल म्यूचुअल फंड में इजाफा

रिटेल म्यूचुअल फंड फोलियो (इक्विटी + हाइब्रिड + सॉल्यूशन ओरिएंटेड स्कीम) भी दिसंबर 2023 के महीने में 13,18,55,261 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था, जबकि नवंबर 2023 में यह 12,92,21,994 थे।

Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story