×

New Jeep Meridian: सात कलर में जीप मेरेडियन उपलब्ध, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

New Jeep Meridian: जीप-मैरीडियन 10.8 सेकेंड में 0-100 प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ होती है।

Prashant Sharma
Published on: 25 May 2022 5:26 AM GMT
New Jeep Meridian
X

New Jeep Meridian: भारत में एस.यू.वी. सीगमेन्ट में 29.90 लाख से 36.95 लाख तक के प्राइस गैप को भरने के लिए जीप ने अपनी सबसे आधुनिक एस.यू.वी.को लॉन्च कर दिया है। यानी की XUV 700 और फॉरचूनर के बीच का गैप भर दिया गया है। सीगमेन्ट फर्स्ट 2.0L- टर्बो डीजल 9AT ऑटोमैटिक ट्रांन्समिशन फ्रंट व्हील ड्राइव ,2.0L टर्बो डीजल 9 A T आल व्हील ड्राइव ,

2.0L 6MT मैनुअल ट्रान्समिशन टर्बों डिजल फ्रन्ट व्ही ड्राइव तीन विकल्प में उपलब्ध है। जीप मैरीडियन अपने 9 स्पीड डिजल आटोमेटीक ट्रान्समिशन के कारण एस.यू.वी. के ड्राइविंग में और भी आन्नद दिलाता है।

जीप मैरीडियन अपने हायड्रोलिक रिब्रॉउण्ड स्टॉपर तुरन्त सेलेक्टीव डैम्पीग के कारण एस.यू.वी. में 25 प्रतिशत प्लोर कम्पन (वाइब्रेशन) कम करता है एवं हमें आरामदेह ड्राइविंग के साथ-साथ तेज गति में स्टेबिलिटी प्राप्त होती है।

जीप मैरेडियन की टॉप स्पीड

जीप-मैरीडियन मात्र 10.8 सेकेण्ड में 0-100 प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ होती है। जीप मैरेडियन की टॉप स्पीड 198 kmph है। अनलिमिटेड 60 प्लस सुरक्षा फिचर्स के साथ 6 एयरबैग सभी वैरियंट दिये गये हैं। जीप मैरिडियन में अल्पाइन कम्पनी का 9 हाई डिफिनीशन सराउण्ड साउण्ड स्पीकर के साथ दिया गया है और वायरलैस एप्पल कारप्ले और एण्ड्रॉयड आटो प्ले दिया गया है। 10.1 इंच टच स्क्रीन के साथ। अपने सिगमेन्ट में यह एस.यू.वी. सबसे कम जगह में मुड जाती है। मात्र 5.7 टर्नीग रेडियस मीटर में। जीप मैरिडियन की बॉडी शैल 63 प्रतिशत हॉट स्टैम्पड और हाई स्ट्रैन्थ स्टील की बनी हुई है। रोड कम्फर्ट के लिए जीप मैरिडियन में इन्डीपेन्डेट सस्पेंशन के साथ एफ एस डी प्लस एचआर एस सीस्टम दिया गया है।

60 लीटर का प्यूल टैंक कैपेसीटी के साथ मिलेगा

जीप मैरिडियन लिमिटेड वैरीयंट में भारत स्टेज - 6, 2.0L. मल्टीजेट डिजल इंजन 170 एच.पी. पावर के साथ 350 एन एम टॉक दे रहा है। 4X2 व्हील में ARAI द्वारा प्रमाणित 6 स्पीड मैनुअल ट्रान्समिशन में 16.2 का प्रति किलोमीटर का माइलेज मिलेगा वहीं 9 स्पीड आटोमेटिक ट्रान्समिशन में 15.7 प्रति किलोमीटर का माइलेज मिलेगा । 60 लीटर का प्यूल टैंक कैपेसीटी के साथ मिलेगा , जिससे लम्बी यात्रा के दौरान हमें परेशानी नहीं होगी। सुरक्षा की दृष्टि से आगे पीछे दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है। एल.ई.डी. प्रोजेक्टर हेडलैम्प , डे टाइम रनींग लाइट के साथ आ रहा है। सबसे बड़ी बात डायमंड कट ड्युलटोन एलॉय व्हील R18 इंच का दिया गया है। जो कि इसके लुक में चार चांद लगा दे रहा है। आटोमेटिक हैडलैम्प कॉरनरींग फॉग लैम्प के साथ है जो कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। अधिक आराम के लिए ड्यूल जोन आटोमेटिक क्लाइमेट कन्ट्रोल एयरकंडीशन दिया गया है।

60/40 स्प्लिट 2nd रो में दिया गया है जबकि, 50/50 स्प्लीट सीट 3rd रो सीट टम्बल फोल्ड के साथ दिया गया है । सुरक्षा की दृष्टिकोण से ब्रेक में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रिॉनिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल, हिल स्टार्ट एसीस्ट, साइड करटन एयरबैक के साथ-साथ टायर मॉनीटरिंग सिस्टम भी दिया गया है , इसके अलावा लिमिटेड (ओ) वैरियंट में आराम के लिए 8 वे पावर इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट , 2 मेमोरी के साथ दिया गया है। इसी के साथ फर्स्ट इन सेंगमेन्ट में 8 वे पावर इलेक्ट्रिक पैसेन्जर सीट दिया गया है, जिसे आप स्वीच से इलेक्ट्रिकली अपने सुविधानुसार सेट कर सकते हैं। आगे की सीट वेन्टीलेटेड दी गई है। 360 डिग्री का कैमरा दिया गया है। इंटीग्रेटेड नेवीगेशन और इंटीग्रेडेट वाइस कमाण्ड के साथ है जिससे यात्रा ज्यादा सुविधाजनक हो जाती है।

जीप -मैरेडियन का एक्स- शोरूम प्राइस है

  • Meridian Limited MT FWD- Rs 29,90,000
  • Meridian Limited (o) MT FWD- Rs 32,40,000
  • Meridian Limited 9AT FWD- Rs 31,80,000
  • Meridian Limited (o) 9AT FWD- Rs 34,30,000
  • Meridian Limited (o) 9AT 4x4 .Rs 36,95,000

सात कलर ऑप्शन में जीप मेरेडियन एसयूवी उपलब्ध है

1- Brillent Black

2- Welvet Red

3- Bright White

4- Techno Mettalic Green

5- M. Grey

6- Minimal grey Silver

7- Glexy Blue

ये सात जबरदस्त कलर एस. यू. वी. जीप मेरेडियन की खूबसूरती में रौनक ला देते है। जीप-मैरेडियन आज शानदार एस.यू.वी. की पहचान लिये भारत की सड़कों पर आ गयी है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story