×

New Rules 1st April 2024: SBI ग्राहकों को लगेगा बड़ा झटका, 1 April से बदलने जा रहा है Bank का ये नियम

SBI Debit And Credit Card Rule: एसबीआई अगले महीने से अपने नियम में कुछ बदलाव करने की तैयारी में है। जिसके बाद Credit Card और Debit Card से जुड़ा नियम बदल जाएगा।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 31 March 2024 5:31 PM IST (Updated on: 31 March 2024 5:31 PM IST)
New Rules 1st April 2024: SBI ग्राहकों को लगेगा बड़ा झटका, 1 April से बदलने जा रहा है Bank का ये नियम
X

SBI Debit And Credit Card Rule: अगर आप भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI के ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्छी जरूरी खबर है। एसबीआई अगले महीने से अपने नियम में कुछ बदलाव करने की तैयारी में है। जिसके बाद Credit Card और Debit Card से जुड़ा नियम बदल जाएगा। जिसका असर ग्राहकों की जेब पर भी पड़ने वाला है। तो क्या है वे नियम आइए जानते हैं:

1 April से बदल जाएगा SBI का ये नियम

दरअसल अगर आपके पास SBI Credit Card हैं तो आपके लिए ये जरूरी खबर है। बैंक ने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है, जो 1 अप्रैल से लागू कर दिए जाएंगे। दरअसल जानकारी के लिए बता दें कि, एसबीआई (SBI) 1 अप्रैल से किराया भुगतान पर कोई रिवॉर्ड प्वाइंट (Reward Point) नहीं देगा। दरअसल SBI के ये नए नियम कुछ क्रेडिट कार्ड पर 1 अप्रैल से तो कुछ क्रेडिट कार्ड पर 15 अप्रैल से लागू होंगे।

SBI के जिन क्रेडिट कार्ड पर 1 अप्रैल से रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलेंगे, वे इस प्रकार हैं:

एसबीआई कार्ड प्राइम

एसबीआई कार्ड प्राइम एडवाजेट SBI कार्ड प्लैटिनम

एसबीआई कार्ड प्राइम प्रो

SBI कार्ड एलीट एडवांटेज

SBI कार्ड पल्स

सिंपलीक्लिक SBI कार्ड

सिंपलीक्लिक एडवांटेज

एसबीआई कार्ड शौर्य सिलेक्ट

एसबीआई कार्ड प्लैटिनम एडवांटेज

डॉक्टर एसबीआई गोल्ड डिफेंस एसबीआई कार्ड

गोल्ड एसबीआई कार्ड

गोल्ड क्लासिक एसबीआई कार्ड

गोल्ड और मोर एम्प्लॉइ एसबीआई कार्ड

मोर एडवांटेज एसबीआई कार्ड

गोल्ड और मोर एसबीआई कार्ड

सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड


इसके अलावा SBI डेबिट कार्ड को लेकर भी नया नियम लागू करने की तैयारी में है। दरअसल SBI के क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड पर अब ग्राहकों को मेंटनेंस चार्ज के रूप में 200 रुपए प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा। फिल्हाल ये चार्ज 125 रुपए प्लस जीएसटी है। उसके अलावा युवा, गोल्ड, कॉम्बो डेबिट कार्ड, माय कार्ड (इमेज कार्ड) पर 250 रुपए का चार्ज लगेगा, जो अभी 175 रुपए लगता है। वहीं SBI प्लैटिनम डेबिट कार्ड पर अब 250 रुपए की जगह 325 रुपए का चार्ज लगेगा। इसके अलावा प्राइड और प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड पर अब 350 रुपए की जगह 425 रुपए चार्ज करना होगा। बता दें ये सभी चार्ज पर अलग से जीएसटी लागू है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story