×

Share Market Today: शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 1241 अंक चढ़ा, निफ्टी 21700 के पार

Share Market Today: सोमवार को सेंसेक्स 1.75 प्रतिशत या 1,240.90 अंकों की बढ़त के साथ 71,941.57 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 1.80 प्रतिशत अंकों या 385.00 अंकों की बढ़त के साथ 21,737.60 के स्तर पर बंद हुआ।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 29 Jan 2024 6:02 PM IST
Tremendous surge in stock market, Sensex rises 1241 points, Nifty crosses 21700
X

शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 1241 अंक चढ़ा, निफ्टी 21700 के पार: Photo- Social Media

Share Market Today: कई दिनों की सुस्ती के बाद सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखा गया। सोमवार को सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में बंपर खरीदारी से हरे निशान पर खुलने के बाद बैंकिंग काउंटरों में अच्छी खरीदारी और वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बाद भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए।

सोमवार को सेंसेक्स 1.75 प्रतिशत या 1,240.90 अंकों की बढ़त के साथ 71,941.57 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 1.80 प्रतिशत अंकों या 385.00 अंकों की बढ़त के साथ 21,737.60 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी के 38 शेयर हरे निशान पर जबकि 11 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एक शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान ओएनजीसी, अडाणी एंटरप्राइजेज, एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी बैंक और सन फार्मास्युटिकल्स के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे। वहीं सिप्ला, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, बजाज ऑटो आईटीसी और डिवीज लैबोरेटरीज के शेयर नुकसान में रहे।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से कीमतों में और तेजी आई। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार एफआईआई ने गुरुवार को 2,144 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story