TRENDING TAGS :
Nivesh Mantra: शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड और ये चार IPO में इंवेस्ट आपको दे सकते हैं अच्छा रिटर्न
Nivesh Mantra: इस सप्ताह शेयर बाजार में चार आईपीओ लांच होने जा रहे हैं। इसमें सबसे बड़ा आईपीओ स्विगी का है। आईपीओ से कंपनी 11,327 करोड़ जुटाएगी। इसका भाव 371 से 390 रुपये है। इसमें अच्छा प्राफिट होने की उम्मीद है।
Nivesh Mantra: भारतीय शेयर बाजार इस समय गिरावट के दौर से गुजर रहा है। इस समय निवेश का काफी अच्छा अवसर है। जिससे आपको आगे चलकर अच्छा गेन मिलने की उम्मीद है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों के शेयरों में अक्टूबर में 6 फीसदी से अधिक की गिरावट रिकार्ड की गई है। पिछले साढ़े चार सालों में यह किसी एक महीने में सबसे बड़ी गिरावट है।
ऐसे में देखा जाए तो निवेश का यह एक अच्छा अवसर इंवेस्टर्स के पास है। क्यों कि बहुत सारे क्वालिटी वाले शेयर सस्ते हो गए हैं वहीं कई सारे शेयर तो हाल में बाजार की गिरावट में अपने शीर्ष से 30 प्रतिशत तक टूट गए हैं। ऐसे में इनका भाव उचित स्तर पर आ गया है। इनमें निफ्टी की शीर्ष 500 कंपनियों के भी शेयर हैं। इस तरह का अवसर बाजार में कभी-कभी आता है, जिसमें सस्ते भाव पर अच्छे शेयरों को खरीद कर लंबे समय में बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं।
इन आईपीओ पर लगा सकते हैं दांव
इस सप्ताह शेयर बाजार में चार आईपीओ लांच होने जा रहे हैं। इसमें सबसे बड़ा आईपीओ स्विगी का है। आईपीओ से कंपनी 11,327 करोड़ जुटाएगी। इसका भाव 371 से 390 रुपये है। इसमें अच्छा प्राफिट होने की उम्मीद है। बता दें कि इसकी प्रतिस्पर्धी जोमैटो ने लिस्ट होने के बाद निवेशकों के पैसे दोगुना कर दिए, पर हालिया समय में इसका शेयर शीर्ष से 45 फीसदी से ज्यादा टूट गया है। वहीं अक्मे सोलर का भाव 275-289 रुपये है। ये दोनों निर्गम छह नवंबर को खुलेंगे। सैगिलिटी का निर्गम 5 नवंबर को और नोवा बूपा का 7 नवंबर को खुलेगा।
म्यूचुअल फंड में निवेश का अच्छा मौका
म्यूचुअल फंड में भी निवेश करना फायदे का सौदा रहेगा। क्यों कि इस समय म्यूचुअल फंड सस्ते भाव पर है। बाजार में गिरावट के चलते बहुत सारी स्कीमों की यूनिट का शुद्ध मूल्य यानी एनएवी काफी गिर गया है। ऐसे में देखा जाए तो म्यूचुअल फंड की स्कीमें सस्ती हो गई हैं। अगर आप इस समय म्यूचुअल फंड में निवेश करेंगे तो कम पैसे में आपको ज्यादा यूनिट्स मिलेंगे। अगर आप इंवेस्ट करना चाते हैं तो बैलेंस्ड एडवांटेज फंड आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह स्कीम बाजार की उथल-पुथल में सुरक्षा के साथ बेहतर रिटर्न देती है। जब बाजार का मूल्यांकन कम होता है तो भी यह स्कीम इक्विटी में ज्यादा निवेश करती है।
एक साल में करीब 24 फीसदी का रिटर्न
बैलेंस्ड एडवांटेज फंड एक ऐसा फंड है जो बाजार की अनिश्चितता से निपटने में इंवेस्टर्स की मदद करता है। इस सेगमेंट आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बैलेंस्ड एडवांटेज फंड सबसे पुराना और सबसे बड़ा है। एक साल में 23.59 फीसदी और पांच साल में 14.37 फीसदी चक्रवृद्धि रिटर्न दिया है। इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट 60,000 करोड़ रुपये से अधिक है।