TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

2000 के नोट बंद! अब कभी नहीं होगी छपाई, सरकार ने कही ये बात...

लोकसभा में वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार की तरफ से अभी तक दो हजार के नोट की छपाई बंद करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। संसद में एक लिखित जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की सलाह के बाद ही किसी खास मूल्यवर्ग के नोटों की प्रिटिंग का फैसला लेती है। 

Shreya
Published on: 20 Sept 2020 7:07 PM IST
2000 के नोट बंद! अब कभी नहीं होगी छपाई, सरकार ने कही ये बात...
X
2000 के नोट बंद! अब कभी नहीं होगी छपाई, सरकार ने कही ये बात...

नई दिल्ली: बीते कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि सरकार ने दो हजार रुपये की करेंसी की छपाई पर रोक लगा दी है। जिसके बाद लोगों में भी इससे जानने की उत्सुकता थी। जिसे सरकार ने अब साफ कर दिया है। इस खबर पर सरकार ने संसद में सफाई देते हुए कहा कि धीरे-धीरे दो हजार रुपये के नोट सर्कुलेशन में घटते जा रहे हैं, जिसकी एक बड़ी वजह है कि ATM मशीन से पिछले कुछ महीनों में 2000 के नोट कम निकल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: युद्ध हुआ तो दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा चीन, भारत ने इस बार की ऐसी तैयारी

सरकार ने नहीं लिया नोट की छपाई बंद करना का फैसला

लोकसभा में वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार की तरफ से अभी तक दो हजार के नोट की छपाई बंद करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। संसद में एक लिखित जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की सलाह के बाद ही किसी खास मूल्यवर्ग के नोटों की प्रिटिंग का फैसला लेती है।

यह भी पढ़ें: टाटा ग्रुप का तोहफाः बनाई कोरोना टेस्ट किट, इतने पैसों में मिलेगी सटीक रिपोर्ट

2000 Rupee Note क्या बंद हो जाएंगे 2000 के नोट (फोटो- सोशल मीडिया)

मार्च, 2020 तक नोटों के सर्कुलेशन में आई कमी

वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21 में दो हजार के नोट की प्रिटिंग के लिए कोई मांग पत्र नहीं भेजा गया। लेकिन इसके बाद भी सरकार की ओर से नोटों की छपाई बंद करने का फैसला नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2020 तक दो हजार के 27 हजार 398 लाख नोट सर्कुलेशन में थे, जबकि मार्च, 2019 तक नोटों की संख्या 32 हजार 910 लाख थी। वहीं, साल 2018 के अंत तक 33,632 लाख नोट ही चलन में थे।

यह भी पढ़ें: रिया का कबूलनामा: NCB के सवालों से टूटा सब्र, पूछताछ में बताया पूरा सच

Anurag Singh Thakur 2000 के नोट बंद! अब कभी नहीं होगी छपाई, सरकार ने कही ये बात... (फोटो- सोशल मीडिया)

लॉकडाउन के दौरान बंद रही थी नोटों की छपाई

रिजर्व बैंक की 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रचलन में कुल मुद्राओं में दो हजार के नोट का हिस्सा मार्च, 2020 के अंत तक घटकर 2.4 फीसदी रह गया। जबकि यह मार्च, 2019 के अंत तक तीन फीसदी और मार्च, 2018 के अंत तक 3.3 प्रतिशत था। वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने RBI के हवाले से कहा कि कोरोना महामारी के चलते लागू हुए लॉकडाउन के दौरान नोटों की छपाई बंद रही थी। लेकिन बाद में केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, अब नोटों की प्रिटिंग हो रही है।

यह भी पढ़ें: LAC पर हारा चीन: भारत ने यहां कर लिया कब्जा, मिली कड़ी चेतावनी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story