×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नोटबंदी की बरसी: क्या बंद हो गया नोटबंदी में जन्मा दो हजार का नोट, जानें सच यहां

Notebandi Day: नोटबंदी के कुछ साल बाद ही दो हजार का नोट मार्केट से पूरी तरह गायब हो चुका है। न तो कोई किसी को दे रहा है न ही कोई ले रहा है।

Ramkrishna Vajpei
Written By Ramkrishna VajpeiPublished By Shreya
Published on: 1 Nov 2021 10:39 AM IST
नोटबंदी की बरसी: क्या बंद हो गया नोटबंदी में जन्मा दो हजार का नोट, जानें सच यहां
X

 दो हजार के नोट (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Notebandi Day: 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के एक संबोधन के बाद 500 (500 Ka Note) व एक हजार के नोट (Ek Hazar Ka Note) एक झटके में बंद कर दिये गए थे। इसके बाद एक हजार का नोट तो बंद रहा। लेकिन 500 व दो हजार के नए नोट मार्केट में आए। लेकिन आज वही दो हजार का नोट (2000 Ka Naya Note) मार्केट से पूरी तरह गायब हो चुका है। न तो कोई किसी को दे रहा है न ही कोई ले रहा है। यहां तक कि बैंकों के एटीएम (Bank ATM) से भी ये नोट गायब हो चुके हैं। बैंक में जाइये तो वहां भी सिर्फ 500 के नोट मिलते हैं हालांकि दो हजार का नोट लेने से बैंक वाले मना नहीं करते। जानते हैं सच क्या है।

क्या कहना है सरकार का?

मार्च 2021 में वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) ने लोकसभा में स्वीकार किया था कि पिछले दो साल से 2000 के नोटों की छपाई नहीं हुई है। यानी 2016 में चलन में आये दो हजार के नोट का तीन साल बाद ही सरकार ने जन्मदिन मनाना बंद कर दिया था।

अनुराग सिंह ठाकुर ने यह भी कहा था कि 30 मार्च, 2018 तक अर्थव्यवस्था में 3 अरब 36 करोड़ 20 लाख नोट थे, जबकि 26 फरवरी, 2021 तक सर्कुलेशन में केवल 2 करोड़ 49 करोड़ 90 लाख 2000 रुपये के नोट ही चलन में रह गए थे।

दो हजार के नोट (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

2000 के नोट की मार्केट से विदाई

एक बात और गौर करने की है कि 2019-20 और 2020-21 के दौरान 2000 रुपये के नोट की छपाई के लिए सरकार की ओर से कोई आदेश ही जारी नहीं किया गया। मतलब सरकार की ओर से 2018-19 में 2000 के नोट को विदाई दे दी गई थी। यानी जब दो हजार के नोट छपेंगे ही नहीं तो मार्केट में कहां से आएंगे।

जानकारों का मानना है कि दो हजार के नोटों की जमाखोरी करने वालों के लिए यह अलार्मिंग है। अगर किसी दिन सरकार का एलान (Sarkar Ka Elan) आ गया कि दो हजार के नोट आज से बंद तो इन नोटों की जमाखोरी करने वालों की सांसें अटकनी तय हैं। हालांकि सरकार यह साफ कर चुकी है कि दो हजार के नोटों को बंद करने की उसकी कोई योजना नहीं है।

गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भी इस बात की पुष्टि कर चुका है कि अप्रैल 2019 के बाद से अबतक उसने 2000 रुपए का एक भी नोट नहीं छापा है। आरबीआई द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक 2016-17 के दौरान 2000 रुपये के कुल 354.2991 करोड़ नोट छापे गए थे। जबकि 2017-18 में केवल 11.1507 करोड़ नोट छापे गए और 2018-19 में ये घटकर 4.6690 करोड़ रह गए।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story