TRENDING TAGS :
NSE Scam : चित्रा रामकृष्ण के सलाहकार आनंद सुब्रमण्यम पर CBI की कार्रवाई, चेन्नई से गिरफ्तारी
NSE Scam : सीबीआई ने अपनी जांच में पूर्व समूह संचालन अधिकारी और पूर्व एमडी-सीईओ चित्रा रामकृष्ण के सलाहकार आनंद सुब्रमण्यम को किया गिरफ्तार।
NSE Scam : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI investigation) ने गुरुवार देर रात बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए एनएससी (National Stock Exchange) के पूर्व समूह संचालन अधिकारी और पूर्व एमडी-सीईओ चित्रा रामकृष्ण के सलाहकार आनंद सुब्रमण्यम (police arrested Anand Subramaniam from chennai) को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि बीते समय में चित्रा रामकृष्ण पर एक गुमनामी योगी के इशारे पर एनएससी को संचालित करने और स्टॉक हेरफेर करने का आरोप लगा है और सीबीआई ने इसी मामले में पूछताछ और जांच करते हुए आनंद सुब्रमण्यम को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रामकृष्ण ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया
आपको बता दें कि सीबीआई ने बीते 3 दिन पूर्व आनंद सुब्रमण्यम से मामले के सिलसिले में पूछताछ की थी, जिसके पश्चात बीते दिन गिरफ्तारी को कार्यवाही की गई है। हालांकि इसके अतिरिक्त पूर्व एमडी-सीईओ चित्रा रामकृष्ण ने अपने ऊपर एनएससी संचालन के दौरान लगे आरोपों को पूर्ण रूप से निराधार बताया है।
आनंद सुब्रमण्यम पर 3 करोड़ का जुर्माना
सीबीआई ने मामले में जांच करते हुए आनंद सुब्रमण्यम पर 3 करोड़ का जुर्माना भी लगाया है तथा साथ ही गुमनामी योगी के सम्बंध में भी पूछताछ की जा रही है। इसके अतिरिक्त सीबीआई ने आनंद सुब्रमण्यम के मोटे सैलरी पैकेज और संपत्ति को लेकर भी संदेह व्यक्त किया है। वर्तमान हालात को देखकर ऐसा अंदेशा लगाया जा सकता है कि आनंद सुब्रमण्यम मुश्किलों में फंसते नज़र आ रहे हैं।
सीबीआई को जांच के दौरान एक ई-मेल मिला
सीबीआई द्वारा मामले के अंतर्गत दायर एफआईआर के मुताबिक चित्रा रामकृष्ण ने आनंद सुब्रमण्यम को मुख्य रणनीतिक सलाहकार नियुक्त किया और उन्हें हिमालय में रहने वाले एक गुमनामी 'योगी' के निर्देशों के अनुसार एक बड़े वेतन पैकेज के साथ एनएसई के समूह संचालन अधिकारी के रूप में भी पदोन्नत किया।
सीबीआई को जांच के दौरान एक ई-मेल भी मिला है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इसका इस्तेमाल चित्रा रामकृष्ण ने गुमनामी 'योगी' को जानकारी और संदेश भेजने के लिए किया था।