×

Paytm क्रेडिट कार्ड: होंगी ढेर सारी सुविधाएं, यूजर्स हो जाएं तैयार

Paytm नेक्स्ट जेनरेशन क्रेडिट कार्ड तैयार कर रही है। कंपनी चाहती है कि देश में बड़े स्तर पर लोगों के पास खुद का क्रेडिट कार्ड उपलब्ध हो सके।

Shreya
Published on: 19 Oct 2020 12:18 PM GMT
Paytm क्रेडिट कार्ड: होंगी ढेर सारी सुविधाएं, यूजर्स हो जाएं तैयार
X
Paytm तैयार कर रहा नेक्स्ट जेनरेशन क्रेडिट कार्ड्स

नई दिल्ली: अगर आप पेटीएम (Paytm) यूजर हैं तो ये आपके लिए बेहद अच्छी खबर है। दरअसल, अब आपके पास जल्द ही पेटीएम क्रेडिट कार्ड होगा। जी हां, डिजिटल फाइनेंशियल सर्विस प्लेटफॉर्म Paytm नेक्स्ट जेनरेशन क्रेडिट कार्ड (Next Generation Credit Cards) तैयार कर रही है। इसके जरिए कंपनी चाहती है कि देश में लार्ज स्केल (Large Scale) पर लोगों के पास खुद का क्रेडिट कार्ड उपलब्ध हो सके। माना जा रहा है कि यह देश के क्रेडिट कार्ड बाजार के लिए एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है।

डेढ़ साल में 20 लाख क्रेडिट कार्ड जारी करने का है लक्ष्य

कंपनी का लक्ष्य है कि वह अगले एक से डेढ़ साल में करीब 20 लाख तक क्रेडिट कार्ड्स जारी कर दे। Paytm के इस कदम से ना केवल लोगों को खुद का क्रेडिट कार्ड मिल सकेगा, बल्कि डिजिटल इकोनॉमी माहौल में नए यूजर्स को जोड़ने में भी काफी मदद मिलेगी। तो चलिए जानते हैं कि यूजर्स को Next Generation Credit Cards में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी-



Next Generation Credit Cards में क्या होंगी सुविधाएं

यह भी पढ़ें: 7 महीने के बाद खुली KGMU की ओपीडी, कोरोना प्रोटोकाल का हुआ पालन

इस Next Generation Credit Cards में इंस्टेंट वन-टच सुविधाएं होंगी। इसके जरिए यूजर्स ही कार्ड ब्लॉक करने, डुप्लीकेट कार्ड जारी करवाने, एड्रेस अपडेट करने, सिक्योरिटी पिन नंबर बदलने और आउटस्टैंडिंग क्रेडिट लिमिट पता करने जैसे काम कर सकेंगे।

इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड में भी संपर्क रहित ट्रांजैक्शन के लिए कार्ड को स्विच ऑन या ऑफ करने की सुविधा दी जाएगी।

यूजर्स को कार्ड पर इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन बंद करने की सुविधा भी Paytm देगी।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी, इमरान खान और जिनपिंग तीनों ही इस तारीख को होंगे आमने-सामने

वहीं अगर यूजर किसी तरह के फ्रॉड का शिकार होता है तो उसके पैसे सेफ करने के लिए इस कार्ड पर इंश्योरेंस की भी सुविधा होगी।

इसके अलावा यूजर्स ऐप के ही जरिए Paytm Credit Card के अप्लाई करने से लेकर जारी होने तक के प्रोसेस को ट्रैक कर सकेंगे।

यही नहीं पेटीएम क्रेडिट कार्ड के जरिए हर लेनदेन पर रिवॉर्ड प्रोग्राम भी है, जिसमें कैशबैक सुनिश्चित रूप से मिलेगा।

यह भी पढ़ें: भूकंप ने हिलाई धरती: तेज झटकों से डरे सहमे लोग, वैज्ञानिकों की भी बढ़ी चिंता

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story