TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Pension Scheme 2021: अब रिटायरमेंट के बाद भी आपको मिलेंगे 50 हजार रुपए प्रतिमाह, जानें NPS की अन्य खूबियां

Pension Scheme 2021: आज भी अधिकतर लोगों की निर्भरता रिटायरमेंट के बाद प्रोविडेंट फंड (पीएफ) पर ही रहती है।

aman
Written By amanPublished By Shweta
Published on: 20 Oct 2021 5:13 PM IST
Concept photo
X

कॉन्सेप्ट फोटो (फोटोः सोशल मीडिया)

Pension Scheme 2021: अक्सर आप नौकरीपेशा लोगों को अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग करते देखते होंगे। यह तैयारी एक दिन में नहीं होती बल्कि यह एक लंबी प्रक्रिया है। ऐसे नौकरीपेशा लोग निवेश (retirement ke bad paise kaha lgaye) के ऐसे तमाम विकल्पों की खोज करते हैं, जहां से उन्हें अच्छा रिटर्न मिल सके। लेकिन, आज भी अधिकतर लोगों की निर्भरता रिटायरमेंट के बाद प्रोविडेंट फंड (पीएफ) पर ही रहती है। वहीं, कई लोग म्यूचुअल फंड, शेयर बाजार, इंडेक्स फंड, क्रिप्टो, जीवन बीमा निगम (LIC) आदि तमाम जगहों पर निवेश कर अपने पैसों को बढ़ाते हैं।

वहीं, दूसरी तरफ न्यू पेंशन सिस्टम यानी NPS में आप निवेश (National Pension System me nivesh) करके अपने रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को सुरक्षित बना सकते हैं। बाजार के विशेषज्ञ भी ऐसे निवेश को अच्छा और भरोसेमंद विकल्प मानते हैं। चाहें, तो आप भी इसमें निवेश के रिटायर होने के बाद 50 हजार रुपए महीना तक पेंशन उठा सकते हैं। न्यू पेंशन सिस्टम या एनपीएस को लेकर देश भर के कई लोगों के में उत्साह देखने को मिल रहा है। यह काफी फायदेमंद स्कीम (nps me invest se kitna fayda hota hai) है। तो चलिए आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

खुशहाली में बीतेगा बुढ़ापा

यदि आपकी या किसी निवेशक की उम्र 30 वर्ष है (nps me invest kaise kare)। और आप हर महीने न्यू पेंशन स्कीम में 10 हजार रुपए का निवेश करते हैं, तो 60 वर्ष की उम्र होने पर आपको एक मुश्त एक करोड़ रुपए और 50 हजार रुपए की मासिक पेंशन मिलेगी। है न, काम की बात। ऐसे में आपका रिटायरमेंट बिना किसी आर्थिक दिक्कतों का सामना करते खुशहाली में बीतेगा। आप उन पैसों से आत्मनिर्भर महसूस करेंगे। साथ ही, आगे की जिंदगी भी अच्छी तरह जी सकेंगें।

9 से 12 प्रतिशत तक मिलता है रिटर्न

इस स्कीम में निवेश करने के बाद निवेशकर्ता को अनुमानित 9 से 12 प्रतिशत तक का रिटर्न मिलता (nps invest ke bad kitna paisa milta hai) है। यही नहीं, इसमें निवेश करके आप हर साल 2 लाख रुपए तक का टैक्स भी बचा सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि रिटर्न अनुमानित हैं। बाजार के आधार पर आपको मिलने वाला लाभ थोड़ा बहुत कम या ज्यादा।

18 से 65 उम्र के व्यक्ति करें निवेश

न्यू पेंशन स्कीम ( NPS) में टोटल वेल्थ (कुल रकम) और आपको मिलने वाली पेंशन कई बातों पर निर्भर करेगी। जैसे- इस बीच इक्विटी मार्केट ने कैसा परफॉर्म किया है। या, आपकी उम्र क्या है। इस स्कीम में 18 से 65 उम्र तक (kitne saal ke log nps me invest kar sakte hai) का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है।

जानें क्या है NPS ?

नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System (NPS)) भारत सरकार की तरफ से शुरू की गई एक पेंशन-योजना (रिटायरमेंट सेविंग स्कीम) है। एनपीएस एक प्रकार की पेंशन कम इन्वेस्टमेंट स्कीम (nps kya hai) है, जो कि बाजार आधारित रिटर्न की गारंटी (nps me invest ke bad returns) देती है। एनपीएस के तहत कर्मचारी सेवानिवृत्ति के समय कुल जमा कोष में से 60 फीसदी राशि निकालने के पात्र होते हैं।

अपर या लोअर लिमिट नहीं

इस सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत (nps invest ki khasiyat) है, कि इसमें आप अपने सुविधा के हिसाब से इन्वेस्ट कर सकते हैं। इस स्कीम (nps investment scheme) में कोई अपर या लोअर लिमिट नहीं होती है। यानी निवेशक पर कोई दबाव नहीं रहता है, किश्तों को लेकर। सेल्फ इम्प्लाॅयड शख्स अपने सालाना निवेश का 20 फीसदी टैक्स में छूट के लिए क्लेम कर सकेगा। वहीं, ऐसे कर्मचारी जो कि वेतन भोगी हैं अपने नियोक्ता के द्वारा इन्वेस्टमेंट करने पर भी टैक्स में छूट ले सकता है।



\
Shweta

Shweta

Next Story