TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Petrol & Diesel Price: इन शहरों में पेट्रोल 100 के पार, पूरी लिस्ट यहां, एक क्लिक में जानिए आपके शहर का रेट

चलिए जानते है देश के किन शहरों में पेट्रोल का दाम 100 रुपए के पार हो गया है, Newstrack.Com पर देशभर के शहरों के पेट्रोल के दामों की पूरी लिस्ट मौजूद है...

Shivani
Written By Shivani
Published on: 29 Jun 2021 2:00 PM IST
Petrol Ka Dam
X

पेट्रोल 100 रुपए के पार (Concept Image)

Petrol & Diesel Price: कच्चे तेल की मांग बढ़ने से भारत में भी इस साल पेट्रोल डीजल की कीमतों पर भारी असर पड़ा है। पिछले तीन सालों की तुलना में पेट्रोल का दाम अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। देश के कई शहरो में पेट्रोल का रेट 100 रुपए से ज्यादा है। दावा तो ये भी किया जा रहा है कि इस साल पेट्रोल 125 रुपए तक महंगा हो सकता है। सवाल ये है कि किन शहरों में पेट्रोल सबसे महंगा है (petrol sabse mahanga kahan hai) ? कहां सबसे सस्ता पेट्रोल बिक रहा (Sabse Sasta Petrol Kahan) है? और किन शहरों में पेट्रोल 100 रुपए से ज्यादा (Petrol 100 Rs Ke Par Kahan) है?

चलिए जानते है देश के किन शहरों में पेट्रोल का दाम 100 रुपए के पार हो गया है, Newstrack.Com पर देशभर के शहरों के पेट्रोल के दामों की पूरी लिस्ट मौजूद है...

100 रुपए से ज्यादा महंगा पेट्रोल वाले शहर


आंध्र प्रदेश में पेट्रोल का दाम (Petrol Price In Andra Pradesh)


पूरे आंध्रा में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार है। आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा पेट्रोल का दाम चित्तूर में 105 रुपए है।

अरुणाचल प्रदेश में पेट्रोल का दाम (Arunachal Pradesh Petrol Price)

अरुणाचल प्रदेश में पेट्रोल सस्ता है।


असम में पेट्रोल की कीमत (Assam Petrol Price)


असम में पेट्रोल फिलहाल 100 रुपए तक नहीं पहुंचा है। यहां 95 रुपए से ज्यादा में पेट्रोल नहीं बिक

बिहार में पेट्रोल (Bihar Me Petrol Ka Dam)


बिहार के सभी लगभग शहरों में पेट्रोल 100 रुपए से ज्यादा प्रति लीटर बिक रहा है। छपरा में पेट्रोल सबसे कम कीमत में हैं। छपरा में पेट्रोल 68.75 रुपए का है। बिहार शरीफ में पेट्रोल का दाम 69.26 रुपए, शैखपुरा में 69.50 और बेगुसराय में 99.90 रुपए में पेट्रोल है।


चंडीगढ़ में पेट्रोल का दाम (Petrol Price In Chandigarh)


छत्तीसगढ़ में पेट्रोल का दाम (Current Petrol Price In Chhattisgarh)


बीजापुर को छोड़कर छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 100 रुपए के पार नहीं गया है। छत्तीसगढ़ में सबसे सस्ता पेट्रोल कोबरा में 95.90 में बिक रहा है।

दिल्ली में पेट्रोल का दाम (Delhi Me Petrol Ka Dam)


दिल्ली में पेट्रोल की कीमत फिलहाल 100 रुपए से कम है। गुड़गांव में 95.90 रुपए का पेट्रोल मिल रहा है।

गोवा में पेट्रोल का दाम (Goa Petrol Price)


गोवा मे पेट्रोल 96 रुपए से ज्यादा नहीं है।

गुजरात में पेट्रोल का दाम (Gujarat Me Petrol Ka Dam)


गुजरात के खेडा में पेट्रोल की कीमत 67.20 रुपए है। गुजरात में पेट्रोल 100 रुपए तक नहीं पहुंचा है।

हरियाणा में पेट्रोल का दाम (Haryana Petrol Rate)


हरियाणा के शहरों में भी पेट्रोल 96 रुपए के पार नहीं पहुंचा है।

हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल का दाम (Current Petrol Price in Himachal)


जम्मू कश्मीर में पेट्रोल (Jammu Kashmir Petrol)


जम्मू कश्मीर के लगभग आधे शहरों में पेट्रोल 100 रुपए से ज्यादा की कीमत पर बिक रहा है। वहीं डोडा, जम्मू , कठुवा समेत कई शहरों में पेट्रोल सैकड़ा पार नहीं हुआ है।

झारखंड में पेट्रोल का दाम (Jharkhand Me Petrol Ka Dam)


कर्नाटक में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price In Karnataka)


कर्नाटक के सभी शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए से ज्यादा हैं।

केरल में पेट्रोल का दाम ( Kerala Petrol Price)


मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत (MP Me Petrol)


मध्य प्रदेश के सभी जिलों में पेट्रोल के दाम 105 रुपए से भी ज्यादा हैॆ। रेवा में पेट्रोल का दाम सबसे ज्यादा 108.65 रुपए हैं। इसके बाद शहडोल में पेट्रोल 108.64 रुपए लीटर है। राजस्थान में सबसे सस्ता पेट्रोल श्योपुर में 73.96 रुपए में मिल रहा है।

महाराष्ट्र में पेट्रोल का रेट आज (Maharashtra Me Petrol Ka Rate Today)





मणिपुर में पेट्रोल के दाम (Manipur Petrol Price)



मेघालय में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price in Meghalaya Today)


नागालैंड में पेट्रोल का दाम (Nagaland Petrol Price Today)



आज ओडिशा में पेट्रोल प्राइज (Today Odisha Petrol Price)



पुडुचेरी मे पेट्रोल



पंजाब में पेट्रोल का रेट (Punjab Me Petrol ka rate)


पंजाब में पेट्रोल लगभग 100 के पास हो चुका है। हालांकि सिर्फ मोगा, मोहाली, फिरोजपुर और पठानकोट में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार है।

राजस्थान में पेट्रोल को रेट (Rajasthan Me Petrol ka Rate)


राजस्थान में पेट्रोल काफी महंगा है। राजस्थान के सभी शहरों में पेटोल 104 रुपए से ज्यादा हैं। गंगानगर में तो पेट्रोल 109.32 रुपए का है।

सिक्किम पेट्रोल भाव (Sikkim Petrol Bhav)



तमिलनाडु में पेट्रोल (Petrol Rate In Tamilnadu)


तमिलनाडु में आधे शहरों में पेट्रोल का दाम 100 रुपए के पार है।

तेलंगाना में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price In Telangana)


पूरे तेलंगाना में पेट्रोल 100 के पार है।

उत्तर प्रदेश में पेट्रोल का दाम (UP Me Petrol Ka Dam)


उत्तर प्रदेश में फिलहाल पेट्रोल 100 रुपए के पार नहीं हुआ है। यूपी के सीतापुर में पेट्रोल सबसे महंगा है। रामपुर में पेट्रोल की कीमत ज्यादा है।

उत्तराखंड में पेट्रोल का दाम (Uttarakhand Me Petrol Ka Dam)


यूपी की तरह उत्तराखंड में पेट्रोल की कीमत 100 के अंदर ही है।

पश्चिम बंगाल में पेट्रोल का दाम (Petrol Price in West Bengal)



पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 100 के पार नहीं है।

सबसे महंगा पेट्रोल कहां मिलता है (Sabse mahanga petrol kahan milta Hai)


सबसे सस्ता पेट्रोल कहां मिलता है (Sabse Sasta petrol khan milta hai)



\
Shivani

Shivani

Next Story