TRENDING TAGS :
Petrol Diesel Price Today : तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर किया इजाफा, जानिए क्या है नया रेट
Petrol Diesel Price : पेट्रोल डीजल की कीमतों में 22 मार्च से शुरू हुआ बढ़ोतरी का सिलसिला गुरुवार को भी जारी है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर 80 पैसे का इजाफा किया है।
Petrol Diesel Rate Update : आम आदमी पर महंगाई का बोझ हर रोज बढ़ता ही जा रहा है। जहां एक ओर खाने-पीने की चीजों की कीमतों में आग लगा हुआ है। वहीं ईंधन के दाम भी लगातार रोज बढ़ते जा रहे हैं। 22 मार्च से शुरू हुआ पेट्रोल (Petrol Price) और डीजल (Diesel Price) कीमतों में इजाफे का सिलसिला आज भी जारी है। तेल कंपनियों द्वारा पिछले 17 दिनों में पेट्रोल डीजल की कीमत में 15वीं बार बढ़ोतरी की गई है। तेल कंपनियों द्वारा बृहस्पतिवार को एक बार फिर पेट्रोल डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।
15वीं बार बढ़ा पेट्रोल डीजल का दाम
उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के खत्म होते ही तेल कंपनियों द्वारा 22 मार्च से लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा किया जा रहा। ईंधन की कीमतों में इजाफे का यह सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। जोकि पिछले 17 दिनों में कुल 15वीं बार का इजाफा हुआ है। पेट्रोल डीजल की कीमतों में एक बार फिर 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी होने के बाद अब पेट्रोल के बाद डीजल भी कीमतें भी शतक के करीब पहुंच गयी हैं।
राजधानी दिल्ली में ये रही कीमत
पेट्रोल डीजल की कीमतों में बृहस्पतिवार को तेल कंपनियों द्वारा 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किए जाने के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ₹106 से भी अधिक हो गई है। वहीं डीजल का भाव भी 97 रुपये प्रति लीटर से अधिक होकर शतक के करीब पहुंच गया है। राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल का भाव 106.21 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल का भाव 97.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
लखनऊ में पेट्रोल डीजल की कीमत
बृहस्पतिवार को एक बार फिर तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 106.05 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल का भाव 97.90 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
कैसे जान सकते हैं पेट्रोल-डीजल का भाव?
सरकारी तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6:00 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुए बदलाव को लेकर अपडेट जारी करते हैं। घर बैठे ही कीमतों के बारे में हर अपडेट जानने के लिए आपको अपने मोबाइल से इंडियन ऑयल के कस्टमर RCP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर, बीपीसीएल के ग्राहक को आरएसपी लिखकर 9223112222 पर एसएमएस सेंड कर पेट्रोल डीजल की कीमतों के बारे में ताजा अपडेट पता चल जाएगा।