×

Petrol Diesel Price Today: जारी हुआ पेट्रोल डीजल का रेट, ऐसे चेक करें अपने शहर का भाव

Petrol Diesel Price : आज 35 दिन बीत जाने के बाद भी देश में तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल (Petrol Price) और डीजल (Diesel Price) की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

Bishwajeet Kumar
Published on: 12 May 2022 7:16 AM IST
Petrol Diesel Price
X

Petrol Diesel Price (Image Credit : Social Media)

Petrol Diesel Price Today : देश में करीब 35 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Price) स्थिर बनी हुई है। सरकारी तेल कंपनियों द्वारा तेल की कीमतों में आखिरी बदलाव पिछले महीने 6 अप्रैल को किया गया था। अप्रैल महीने के बाद से ही आज एक महीने का वक्त बीत जाने के बाद भी पेट्रोल डीजल की कीमतें (Diesel Price) भारतीय बाजार में स्थित बनी हुई हैं। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें (Crude Oil Price) आज रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। रूस यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के प्रभाव के कारण बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें पहली बार 110 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंच गई थी।

एक महीने से स्थिर हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

तेल कंपनियों द्वारा देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला 22 मार्च को देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद शुरू किया गया था। तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला 6 अप्रैल तक लगातार चला। इस दौरान 80-80 पैसे प्रति लीटर करके हर रोज पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई। जिसके कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों में महज 15 दिनों के भीतर ही 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो गया।

यूपी-बिहार में तेल का भाव

-लखनऊ में आज पेट्रोल की कीमत 105.25 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल का रेट 96.83 रुपए प्रति लीटर है।

-पटना में पेट्रोल का दाम 116.44 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 101.25 रुपये प्रति लीटर है।

-गाज़ियाबाद में पेट्रोल 105.26 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 96.82 रुपये प्रति लीटर है।

-आगरा में पेट्रोल की कीमत 104.98 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 104.98 रुपए प्रति लीटर है।

-दरभंगा में पेट्रोल का भाव 116.93 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल 101.70 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

-कानपुर में पेट्रोल का भाव 104.94 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल 97.00 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

-वाराणसी में पेट्रोल का रेट 106.07 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 97.63 रुपये प्रति लीटर है।

-प्रयागराज में पेट्रोल का भाव 106.06 रुपए प्रति लीटर बिक रहा जबकि डीजल की कीमत 97.34 रुपये प्रति लीटर है।

-गोरखपुर में पेट्रोल का भाव 105.49 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 97.06 रुपये प्रति लीटर बिक रहा।

महानगरों में पेट्रोल डीजल की कीमत

-दिल्ली में पेट्रोल का 105.41 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर मिल रहा।

-कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 99.83 रुपए प्रति लीटर है।

-मुंबई में पेट्रोल का रेट 120.51 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 104.77 रुपए प्रति लीटर बिक रहा।

-बेंगलुरु में पेट्रोल 111.09 रुपए प्रति लीटर बिक रहा जबकि डीजल का रेट 94.79 रुपए प्रति लीटर है।

-चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपए प्रति लीटर है जबकि चेन्नई में डीजल का भाव 100.94 रुपए प्रति लीटर है।

देश के अन्य शहरों में पेट्रोल डीजल का रेट

घर बैठे जाने पर टोल डीजल का रेट

घर बैठे ही कीमतों के बारे में हर अपडेट जानने के लिए अपने मोबाइल से बीपीसीएल के ग्राहक को आरएसपी लिखकर 9223112222 पर, इंडियन ऑयल के कस्टमर RCP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस सेंड करें। बता दें तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6:00 बजे पेट्रोल डीजल की कीमतों के बारे में अपडेट जारी करती हैं।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story