×

Petrol Diesel Price Today: ग्लोबल मार्केट में बढ़े कच्चे तेल के भाव, जानिए आपके शहर में पेट्रोल डीजल का भाव

Petrol Diesel Price : अंतरराष्ट्रीय बाजारों कच्चे तेल की कीमत एक बार फिर बढ़कर 117 डॉलर प्रति बैरल के अवसर पर पहुंच गयी है। हालांकि देश में पेट्रोल (Petrol Price) और डीजल (Diesel Price) की कीमतों में आज भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 4 Jun 2022 1:33 AM GMT
Petrol Diesel Price
X

Petrol Diesel Price (Image Credit : Social Media)

Petrol Diesel Price Today 04 June 2022 : अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज एक बार फिर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। मौजूदा वक्त में ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत 117 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है इस बीच भारतीय तेल कंपनियों द्वारा आज के लिए तेल की कीमतें जारी की गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी मुंबई बेंगलुरु कोलकाता दिल्ली से चेन्नई समेत देश के कई अन्य शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में और ज्यादा इजाफा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर इसी तरह तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होती रही तो जल्दी प्रति बैरल कच्चे तेल की कीमत 120 डॉलर तक पहुंच सकती है।

उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल का भाव

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल का भाव 96.57 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल का भाव 89.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं राजधानी से सटे कानपुर जनपद में आज पेट्रोल 96.26 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है जबकि डीजल का दाम 89.45 रुपये प्रति लीटर है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पेट्रोल का रेट 96.26 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का दाम 89.54 रुपये प्रति लीटर है। आगरा में आज पेट्रोल की कीमत 96.48 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 89.64 रुपए प्रति लीटर है। वहीं इन सबके अलावा पूर्वांचल के वाराणसी में पेट्रोल का रेट 97.93 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 90.56 रुपये प्रति लीटर है। संगम नगरी प्रयागराज में आज पेट्रोल की कीमत 97.03 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 90.22 रुपये प्रति लीटर है। वहीं गोरखपुर में पेट्रोल का भाव 96.53 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 90.06 रुपये प्रति लीटर बिक रहा।

महानगरों में तेल की नई कीमत

दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल का रेट 97.28 रुपए प्रति लीटर है। बेंगलुरु में आज पेट्रोल 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.89 प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये में मिला रहा और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर में मिला रहा। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 106.03 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल का रेट 92.76 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है।

बीते महीने सरकार ने उठाया बड़ा कदम

देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में अंतिम बदलाव बीते मई महीने में किया गया था। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी लाने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए यह ऐलान किया कि पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी में सरकार 5 रुपए प्रति लीटर से अधिक की कटौती करने जा रही है। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत में 9 रुपए प्रति लीटर से अधिक की कमी आई, वहीं डीजल की कीमतों में भी 7 रुपए प्रति लीटर तक की गिरावट दर्ज हुई।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story