×

पेट्रोल-डीजल की कीमत: आज का ये है भाव, जानें वाहन चालकों को मिली कितनी राहत

अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में सुस्ती चल रही है। ऐसे में भारत में तेल के दामों में फ़िलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ। हालंकि सरकारी तेल कंपनियों ने पिछले हफ्ते सोमवार को आखिरी बार तेल के भाव में बदलाव किया था।

Shivani
Published on: 20 Dec 2020 5:00 AM GMT
पेट्रोल-डीजल की कीमत: आज का ये है भाव, जानें वाहन चालकों को मिली कितनी राहत
X
प्रतीकात्मक

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट्स पर भारत में असर देखने को मिल रहा है। यहां लगातार 13वें दिन भी फ्यूल रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल में आई सुस्ती के चलते भारत की डोमेस्टिक मार्केट में पेट्रोल-डीजल के नाम महंगे नहीं हुए। ऐसे में रविवार को पेट्रोल डीजल खरीदने वालो को ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे।

पेट्रोल-डीजल की कीमत

दरअसल, अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में सुस्ती चल रही है। ऐसे में भारत में तेल के दामों में फ़िलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ। हालंकि सरकारी तेल कंपनियों ने पिछले हफ्ते सोमवार को आखिरी बार तेल के भाव में बदलाव किया था। जिसके बाद दिल्ली में रविवार को पेट्रोल की कीमत 83.71 रुपये और डीजल के दाम 73.87 रुपये प्रति लीटर है।

ये भी पढ़ेंः रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर: रेलवे ने रद्द कर दीं ये सभी ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

जानें आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव (Petrol Diesel Price on 20th Dec 2020)

दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 83.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 73.87 रुपये प्रति लीटर हैं।

मुंबई में पेट्रोल का दाम 90.34 रुपये प्रति लीटर है. डीजल 80.51 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

कोलकाता में पेट्रोल का भाव 85.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 77.44 रुपये प्रति लीटर है।

Petrol-Diesel

चेन्नई में पेट्रोल का दाम 86.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 79.21 रुपये प्रति लीटर है।

बेंगलुरु में पेट्रोल का दाम 86.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 78.31 रुपये प्रति लीटर है।

हर दिन 6 बजे आते हैं नए रेट्स

गौरतलब है कि पेट्रोल डीजल के दाम रोजाना सुबह 6 बजे जारी किये जाते हैं। जिसमे प्रतिदिन के हिसाब से बदलाव होता है। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

petrol

ये भी पढ़ेंः PM मोदी का अचानक दौरा: सुबह-सुबह पहुंचे गुरुद्वारा, गुरु तेग बहादुर को किया नमन

नहीं बदले दाम, एक हफ्ते पहले हुआ था पेट्रोल- डीजल महंगा

बता दें कि पिछले हफ्ते सोमवार को पेट्रोल 1.37 रुपये और डीजल 1.45 रुपये महंगा हुआ था। इसके बाद से अब तक दामों में बदलाव नहीं हुआ। वहीं एक महीने यान 20 नवंबर से अब तक 15 किस्तों में पेट्रोल 2.65 रुपये महंगा हो गया है, जबकि डीजल 3.41 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani

Shivani

Next Story