×

Petrol-Diesel Price Today: राजस्थान में सबसे मंहगे तेल, जारी हुए नए रेट

Petrol-Diesel Price Today: आज तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 22 May 2021 10:39 AM IST
Petrol Ka Dam
X

पेट्रोल पंप में कर्मी रिफिलिंग करते (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के दाम में बीते कुछ दिनों से उतार चढ़ाव जारी है। इस बीच शनिवार के रेट भी जारी कर दिए गए हैं। आज यानी 22 मई 2021 को सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में आज शुक्रवार के भाव ही स्थिर हैं।

आपको बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) की ओर से शुक्रवार को इस महीने में 11वीं बार तेल के कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। कंपनियों द्वारा कल पेट्रोल की कीमत में 19 पैसे जबकि डीजल के रेट में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई थी। जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price) क्रमश: 93 रुपये पैसे प्रति लीटर और 83.80 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई थी। शनिवार को भी यहीं भाव स्थिर हैं।

वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल के लिए ग्राहकों को सौ रुपये प्रति लीटर तक खर्च करने पड़ रहे हैं, जबकि एक लीटर डीजल के लिए 91 रुपये से अधिक देने पड़ रहे हैं। चलिए जानते हैं कि देश के चार महानगरों में क्या है पेट्रोल डीजल की कीमत-

कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया

जानें प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

बात करें दिल्ली की तो यहां पर पेट्रोल की कीमत 93.04 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का रेट 83.80 तक पहुंच गया है।

मुंबई में कीमतों में वृद्धि होने के बाद पेट्रोल 99.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.01 रुपये प्रति लीटर तक जा पहुंचा है।

वहीं, चेन्नई में भी भाव बढ़ने के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं, जो कि क्रमशः 94.71 रुपये और 88.62 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 93.11 रुपये प्रति लीटर और 86.64 रुपये प्रति लीटर हैं।

यहां बिक रहे सबसे महंगे पेट्रोल-डीजल

बता दें कि शुक्रवार को तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होने के साथ ही देश में पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में पहले से ही पेट्रोल के रेट 100 रुपये से अधिक बने हुए हैं। ऐसे में बढ़ोत्तरी होने के बाद राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 104 रुपये और डीजल 96.62 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं। जबकि जयपुर में इनके दाम क्रमशः 99.50 रुपये और डीजल 92.49 रुपये प्रति लीटर है।

पेट्रोल पंप का दृश्य (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

हर सुबह चेंज किए जाते हैं दाम

बताते चलें पेट्रोल-डीजल के दाम हर रोज सुबह चेंज किए जाते हैं। रोजाना सुबह छह बजे दामों को अपडेट कर दिया जाता है। पेट्रोल और डीजल की कीमत को विदेशी मुद्रा दरों के साथ इंटरनेशन मार्केट में क्रूड की कीमत के आधार पर प्रतिदिन अपडेट किया जाता है। तेल कंपनियां की ओर से कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय किए जाते हैं।

ऐसे पता करें पेट्रोल- डीजल के दाम

अगर आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बारे में घर बैठे पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 92249 92249 नंबर पर एक SMS भेजना होगा। SMS करने के लिए RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा। दिल्ली के लिए यूज करें ये कोड

दिल्ली के लिए यूज करें ये कोड

हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो कि आपको IOCL की वेबसाइट से आसानी से मिल जाएगा। इस तरह आप घर बैठे ही पेट्रोल-डीजल के दाम जान सकते हैं। वहीं अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो इसके लिए आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा। जिसके बाद आपको आसानी से कीमतों के बारे में पता चल जाएगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story