×

Petrol Diesel Price 7 March 2024: यूपी में आज ये हैं पेट्रोल डीजल के नए रेट, जानिए आपके शहर में किस भाव पर पहुंचा ईंधन

Petrol Diesel Price 7 March 2024: यूपी में पेट्रोल डीजल के भाव में उतार चढ़ाव की वजह माल ढुलाई रही है। जिसके बाद लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल डीजल के भाव गिरावट आई है।

Viren Singh
Published on: 7 March 2024 7:04 AM IST
Petrol Diesel Price 7 March 2024
X

Petrol Diesel Price 7 March 2024 (सोशल मीडिया)  

Petrol Diesel Price Today 07 March 2024: तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं। यूपी में 07 मार्च, गुरुवार को पेट्रोल डीजल के दाम में उतार चढ़ाव दिखाई दिया है। यह दूसरा दिन है, जब प्रदेश में ईंधन के भाव में यह परिवर्तन आया है। इस बदलाव से कहीं पर पेट्रोल डीजल सस्ता हुआ तो किसी जिलों में इसके भाव में कुछ पैसों की तेजी आई है। राहत की बात यह है कि आज यूपी के मुख्य शहरों में रहने वाले लोगों को पेट्रोल डीजल के भाव कुछ पैसों की राहत मिली है।

लखनऊ-कानपुर में पेट्रोल डीजल का रेट

इंडियन ऑयल के मुताबिक, यूपी में पेट्रोल डीजल के भाव में उतार चढ़ाव की वजह माल ढुलाई रही है। जिसके बाद लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल डीजल के भाव गिरावट आई है। गुरुवार को राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का रेट 96.50 रुपये व डीजल का रेट 90.86 रुपये पर आ गया है। वहीं, कानपुर में पेट्रोल 96.50 रुपये व डीजल 90.86 रुपये पर है। इसके अलावा प्रयागराज में पेट्रोल 96.46 रुपये और डीजल 90.74 रुपये, मथुरा में पेट्रोल 96.08 रुपये और डीजल 89.25 रुपये वाराणसी में पेट्रोल 97.05 रुपये डीजल 90.24 रुपये और अयोध्या में पेट्रोल 96.28 और डीजल 89.45 रुपये पर पहुंच गया है।

मेरठ-नोएडा में आज ये हैं भाव

मेरठ सहित नोएडा और गाजियाबाद में भी पेट्रोल डीजल के भाव से लोगों को राहत मिली है। गुरुवार को मेरठ में पेट्रोल का रेट 96.46 रुपये और डीजल 89.46 रुपये पर है। गोरखपुर में पेट्रोल 96. 83 रुपये और डीजल 90 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए और गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए पर है।

इन शहरों वासियों को मिला झटका

शहर--पेट्रोल का दाम--डीजल का दाम (प्रतिलीटर रुपये)

अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) >> 97.25>> 90.44

अमेठी (Amethi) >>97.62>> 90.79

कानपुर देहात (Kanpur Dehat) >>96.41>>89.60

सोनभद्र (Sonbhadra) >> 97.53>> 90.71

इटावा (Etawah) >> 96.14>> 89.67

एटा (Etah) >> 96.50>> 89.67

मैनपुरी (Mainpuri) >> 96.08>> 89.96

कन्नौज (Kannauj) >> 97.41>> 90.57

उन्नाव (Unnao) >> 96.58>> 89.76

बागपत (Baghpat) >>96.52>>89.70

बस्ती (Basti) >>97.32>> 90.49

बदायूं (Budaun) >>96.63>> 89.81

बुलंदशहर (Bulandshahr) >>97.43>> 90.56

चंदौली (Chandauli) >>96.73>> 89.92

चित्रकूट (Chitrakoot) >>97.53>> 90.71

अयोध्या (Ayodhya) >>97.03>> 90.22

अमरोहा (Amroha) >>96.63>> 90.10

औरैया (Auraiya) >>97.14>> 90.31

अलीगढ़ (Aligarh) >>97.02>> 90.16

आजमगढ़ (Azamgarh) >>97.45>> 90.61

फार्रूखाबाद (Farrukhabad) >>97.10>> 90.28

फहतेपुर (Fatehpur) >>97.08>> 90.25

बहराइच (Bahraich) >> 97.05>> 90.25

बलिया (Ballia) >>97.68>>90.84

बलरामपुर (Balrampur) >>96.84>> 90.04

बाराबंकी (Barabanki) >>96.81>> 90

हाथरास (Hathras)>>96.48>> 89.63

जौनपुर (Jaunpur) >>97.49>> 90.67

कौशांबी (Kaushambi) >>96.90>> 90.10

कुशीनगर (Kushinagar)>>96.90>> 89.59

लखीमपुर (Lakhimpur) >>97.44>> 90.61

ललितपुर (Lalitpur ) >> 97.44>> 90.31

गाजीपुर (Ghazipur) >> 96.80>> 90

गोंडा (Gonda) >>96.74>> 89.68

हापुड़ (Hapur) >>96.48>> 89.65

सीतापुर (Sitapur) >>97.43>> 90.60

सुल्तानपुर (Sultanpur) >> 98.29>> 91.45

झांसी (Jhansi) >> 96.77>> 89.93

शाहजहांपुर (Shahjahanpur) >> 96.32>> 89.52

शामली (Shamli) >> 96.91>> 90.07

श्रीवास्ती (Shravasti) >> 96.84>> 90.04

सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) >> 97.64>> 90.80

हरदोई (Hardoi)>>96.63>> 89.82

महाराजगंज (Maharajganj) >>96.77>> 89.95

मुजफ्फरनगर (Muzaffarnaga) >> 96.63>> 89.81

पीलीभीत (Pilibhit) >>97.13>> 90.30

प्रतापगढ़ (Pratapgarh) >> 97.49>> 90.67

रामपुर (Rampur) >> 97.10>> 90.27

सहारनपुर (Saharanpur) >> 97.38>> 90.54

संत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar) >> 97.05>> 90.22

महोबा (Mahoba) >> 97.40>> 90.55

मुथरा (Mathura) >> 96.08>> 89.25

मऊ (Mau) >> 97.38>> 90.54

मिर्जापुर (Mirzapur)>> 96.63>> 89.82

इतने समय जारी होते हैं नए भाव

तेल कंपनियां भारत में पेट्रोल डीजल के भाव हर दिन जारी करते हैं। यह भाव वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की समीक्षा के बाद सुबह 6 बजे हर दिन अपडेट किया जाते हैं। राज्यों में पेट्रोल डीजल के भाव ढुलाई की लागत, टैक्स और डीलर कमीशन आदि जोड़ होता है, इस वजह से विभिन्न राज्यों में पेट्रोल डीजल के भाव अलग- अलग होते हैं।


Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story