×

Petrol Diesel Price Today: कई दिन बाद पेट्रोल के दाम में गिरावट, देखें डीजल का हाल

Petrol Diesel Price Today: 11 मार्च यानी मंगलवार को नए दाम जारी कर दिए हैं। कई दिन पेट्रोल के दामों में बदलाव हुआ है। जबकि डीजल के दाम स्थिर हैं।

Newstrack          -         Network
Published on: 11 March 2025 9:17 AM IST
Petrol Diesel Price Today
X

Petrol Diesel Price Today   (photo: social media )

Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने 11 मार्च यानी मंगलवार को नए दाम जारी कर दिए हैं। कई दिन पेट्रोल के दामों में बदलाव हुआ है। जबकि डीजल के दाम स्थिर हैं। देखिए देश की राजधानियों क्या है पेट्रोल डीजल की क़ीमत।

उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 95.08 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं एक दिन पहले की बात करें तो कल 10 मार्च को उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 95.11 रुपये प्रति लीटर थी। पिछले महीने के मुकाबले अब तक पेट्रोल के दाम 0.03 फीसदी कम हो चुके हैं। वहीं यूपी में डीज़ल औसत कीमत 88.25 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कोई बदलाव नहीं हुआ।

पिछले 10 दिनों में पेट्रोल के दाम

उत्तर प्रदेश में आज पेट्रोल की औसत कीमत 95.08 रुपये प्रति लीटर है। वहीं पिछले महीने की आखिरी तारीख को उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की औसत कीमत 95.14 रुपये प्रति लीटर थी, जिसकी तुलना में दाम अब 0.06 फीसदी घटे हैं।पिछले 10 दिनों में उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की औसत कीमत 95.08 रुपये प्रति लीटर रही है।

राजधानियों में पेट्रोल के दाम

  • भोपाल ₹106.52
  • चेन्नई ₹100.80
  • चंडीगढ़ ₹94.30
  • जयपुर ₹104.72
  • कोलकाता ₹105.01
  • लखनऊ ₹94.69
  • दिल्ली ₹94.77
  • पटना ₹105.60

देश में डीजल के दाम

  • भोपाल ₹91.89
  • चेन्नई ₹92.39
  • चंडीगढ़ ₹82.45
  • जयपुर ₹90.21
  • कोलकाता ₹91.82
  • लखनऊ ₹87.81
  • दिल्ली ₹87.67
  • पटना ₹92.43
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story