×

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मिली बड़ी राहत, जानिए अपने शहर का रेट

Petrol Diesel Price Today: सोमवार को ब्रेंट क्रूड का भाव 106.1 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई का भाव 102.9 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। कच्चे तेल की कीमतों में उतार और चढ़ाव के इस रुख के बीच मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता बनी रही। 

Anshuman Tiwari
Published on: 12 July 2022 2:20 AM GMT
Petrol and Diesel Price Today Updates
X

Petrol and Diesel Price Today Updates (image credit social media)

Click the Play button to listen to article

Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है। पिछले बुधवार को ब्रेंट क्रूड की कीमत सौ डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गई थी। उसके बाद कीमतों में तेजी आई और फिर सोमवार को गिरावट का रुख दिखा। सोमवार को ब्रेंट क्रूड का भाव 106.1 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई का भाव 102.9 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। कच्चे तेल की कीमतों में उतार और चढ़ाव के इस रुख के बीच मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता बनी रही।

तेल कंपनियों की ओर से मंगलवार को जारी किए गए पेट्रोल और डीजल के नए रेट के मुताबिक दोनों की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता का दौर पिछले 52 दिनों से बना हुआ है। कीमतों में बढ़ोतरी न होने से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है। तेल कंपनियों का यह कदम महंगाई पर काबू पाने में भी मददगार साबित हुआ है।

उतार-चढ़ाव के बावजूद कीमतों में स्थिरता

ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है। पिछले हफ्ते की शुरुआत में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी मगर उसके वह एक बार फिर तेजी का रुख दिख रहा है। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के समय उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल का रेट भी कम होने की उम्मीद थी।

मगर तेल कंपनियों का रुख गिरावट और तेजी दोनों समय में समान ही बना रहा है। जानकारों का कहना है कि यदि आने वाले समय में रुपया मजबूत होगा तो तेल का आयात सस्ता हो जाएगा। इससे पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटाने का भी बड़ा मौका हाथ लगेगा। वैसे डॉलर एक रुपये मह॔गा होने पर तेल कंपनियों पर करीब 8000 करोड़ रुपए का बोझ बढ़ जाता है।

तेल कंपनियां आज भी रही मेहरबान

तेल कंपनियों की ओर से मंगलवार को सुबह जारी किए गए पेट्रोल और डीजल के नए रेट के मुताबिक दोनों ईंधन की कीमतों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। केंद्र सरकार की ओर से मई महीने में एक्साइज ड्यूटी घटाने और उसके बाद कई राज्य सरकारों की ओर से वैट की दरें कम किए जाने का पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर काफी असर पड़ा था। इन कदमों के कारण पेट्रोल की कीमत में करीब साढ़े नौ रुपये और डीजल की कीमत में करीब सात रुपये की कमी आई थी। उसके बाद से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।

प्रमुख शहरों में आज का रेट

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर

लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर

अमृतसर में पेट्रोल 96.77 रुपये और डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर

जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई में पेट्रोल 102.63. रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर

पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर

तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर

भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर

पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story