×

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत या झटका, जानिए आज का रेट

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में चार महीने से अधिक समय से स्थिरता बनी हुई है।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 4 Oct 2022 7:41 AM IST
Petrol-Diesel Price Today: What was the decision on the rate of petrol and diesel, know todays price
X

पेट्रोल और डीजल के रेट पर क्या हुआ फैसला, जानिए आज का भाव: Photo- Social Media

Petrol-Diesel Price Today: क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज भी स्थिरता का दौर जारी रहा। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज सुबह जारी किए गए नए रेट में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में उत्पादन में कटौती की आशंका से मंगलवार को कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का रुख दिखा।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में चार महीने से अधिक समय से स्थिरता बनी हुई है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की दरें क्रमश: 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिकी हुई है जबकि मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

इस तरह जारी होता है नया रेट

यदि ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों को देखा जाए तो उसमें उतार-चढ़ाव का रुख दिख रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों की समीक्षा के बाद ही रोजाना पेट्रोल और डीजल का नया रेट जारी किया जाता है। हालांकि भारतीय तेल कंपनियों इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने क्रूड ऑयल की कीमतों में हाल के दिनों में भारी गिरावट के बावजूद पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई कमी नहीं की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में रविवार को ब्रेंट क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर चल रहा था।

सोमवार को तेजी का रुख दिखा। दो डॉलर से भी ज्यारदा की तेजी के साथ डब्यू ते टीआई क्रूड बढ़कर 81.76 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया जबकि ब्रेंट क्रूड 87.62 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर ट्रेंड कर रहा था। मंगलवार को सुबह डब्यू्रू टीआई क्रूड बढ़कर 83.40 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया जबकि ब्रेंट क्रूड 88.82 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर देखा गया। वैसे तेल बाजार के जानकारों का मानना है कि वैश्विक मंदी की आशंका से आने वाले दिनों में कच्चे तेल में गिरावट दर्ज की जा सकती है। विशेषज्ञों को उम्मीद है कि क्रूड ऑयल में इस गिरावट का तेल उपभोक्ताओं को जल्द लाभ मिल सकता है।

कहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गत 21 मई को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी हटाने की बड़ी घोषणा की थी। उसके बाद कई राज्य सरकारों की ओर से वैट की दरें भी कम की गई थीं। इस फैसले का तेल उपभोक्ताओं को काफी लाभ मिला था क्योंकि पेट्रोल करीब आठ रुपये और डीजल करीब छह रुपये सस्ता हो गया था। उसके बाद से पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई अंतर नहीं आया है।

देश के सिर्फ दो राज्यों महाराष्ट्र और मेघालय में ही कीमतों में बदलाव हुआ है। मेघालय में कीमतों में डेढ़ रुपये की वृद्धि हुई है जबकि महाराष्ट्र में वैट की दरें कम किए जाने के कारण पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ है। मौजूदा समय में सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है। पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.74 प्रति लीटर का रेट पर उपलब्ध है।

प्रमुख शहरों में आज का रेट

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर

लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर

अमृतसर में पेट्रोल 96.77 रुपये और डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर

जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई में पेट्रोल 102.63. रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर

पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर

तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर

भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर

पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.रुपये प्रति लीटर

रायपुर में पेट्रोल 102.66 रुपये और डीजल 95.64 रुपये प्रति लीटर

रांची में पेट्रोल 99.84 रुपये और डीजल 94.65 रुपये प्रति लीटर

वाराणसी में पेट्रोल 97.17 रुपये और डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर

गोरखपुर में पेट्रोल 96.51 रुपये और डीजल 89.70 रुपये प्रति लीटर

हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.22 रुपये प्रति लीटर



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story