×

Petrol-Diesel Price Today: तेल उपभोक्ताओं पर मेहरबानी का दौर जारी,फटाफट चेक करें पेट्रोल और डीजल का नया रेट

Petrol-Diesel Price Today: पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्राय: बदलाव हुआ करता था मगर पिछले छह महीने से अधिक समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार स्थिरता बनी हुई है।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 5 Dec 2022 2:45 AM GMT
The round of mercy on oil consumers continues, check the new rate of petrol and diesel immediately
X

पेट्रोल और डीजल का नया रेट: Photo- Social Media

Petrol-Diesel Price Today 5 December 2022: सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के उपभोक्ताओं पर आज भी मेहरबानी बनाए रखी है। तेल कंपनियों की ओर से आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Rate Today) में प्राय: बदलाव हुआ करता था मगर पिछले छह महीने से अधिक समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार स्थिरता बनी हुई है।

दूसरी ओर ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में नरमी का रुख बना हुआ है। फिलहाल डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड की कीमत घटकर 78 डॉलर प्रत‍ि बैरल और ब्रेंट क्रूड 85 डॉलर प्रत‍ि बैरल के करीब है। इस कारण पेट्रोल और डीजल का रेट घटने की उम्मीद बनी हुई है। तेल उपभोक्ताओं को सरकारी तेल कंपनियों से इस बाबत सकारात्मक फैसले की उम्मीद है।

उपभोक्ताओं को मिली थी बड़ी राहत

केंद्र सरकार की ओर से पिछले मई महीने में एक्साइज ड्यूटी घटाने जाने के बाद पेट्रोल और डीजल के रेट में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। सरकार के इस फैसले के बाद पेट्रोल करीब नौ रुपये और डीजल करीब छह रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था। केंद्र सरकार की घोषणा के बाद राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा और केरल आदि राज्य सरकारों ने भी वैट की दरों में कमी की थी।

मई के बाद से पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर तो डीजल 89.62 रुपये लीटर के रेट पर ही टिका हुआ है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। महानगरों में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल मुंबई में ही बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है जबकि चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर के रेट पर उपलब्ध है।

श्रीगंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल

मौजूदा समय में देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। श्रीगंगानगर में पेट्रोल 113.48 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पेट्रोल 112.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.39 रुपये लीटर के भाव पर उपलब्ध है। देश में सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है। पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 79.74 रुपये प्रति लीटर है।

प्रमुख शहरों में आज का रेट

-दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

-मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर

-लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर

-कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

-गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर

-अमृतसर में पेट्रोल 96.77 रुपये और डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर

-जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर

-चेन्नई में पेट्रोल 102.63. रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

-नोएडा में पेट्रोल 96.94 रुपये और डीजल 90.11 रुपये प्रति लीटर

-पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर

-बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर

-तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर

-भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर

-पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर

-चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.रुपये प्रति लीटर

-रायपुर में पेट्रोल 102.66 रुपये और डीजल 95.64 रुपये प्रति लीटर

-रांची में पेट्रोल 99.84 रुपये और डीजल 94.65 रुपये प्रति लीटर

-वाराणसी में पेट्रोल 97.17 रुपये और डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर

-गोरखपुर में पेट्रोल 96.51 रुपये और डीजल 89.70 रुपये प्रति लीटर

-हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.22 रुपये प्रति लीटर

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story