Petrol-Diesel Price Today: क्रूड ऑयल की कीमतों में भारी तेजी, जानिए पेट्रोल और डीजल पर क्या पड़ा असर

Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर पेट्रोल और डीजल का नया रेट जारी किया जाता है और क्रूड ऑयल की कीमतों में रविवार को जबर्दस्त तेजी दिखाई पड़ी।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 6 Nov 2022 2:10 AM GMT
Huge rise in crude oil prices, know what was the effect on petrol and diesel
X

क्रूड ऑयल की कीमतों में भारी तेजी, जानिए पेट्रोल और डीजल पर क्या पड़ा असर: Photo- Social Media

Petrol-Diesel Price Today 6 November 2022: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लंबे समय से जारी स्थिरता का दौरा आज भी बना रहा। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ( Hindustan Petroleum ) की ओर से आज सुबह जारी किए गए नए रेट के मुताबिक पेट्रोल और डीजल के रेट (Petrol Diesel Rate Today) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। राजधानी दिल्ली में जहां पेट्रोल का रेट 96.72 रुपये प्रति लीटर पर बना रहा, वहीं डीजल का रेट 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा।

पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल का रेट घटने की अटकलें लगाई जा रही हैं मगर अभी तक तेल कंपनियों ने इस दिशा में कोई फैसला नहीं किया है। कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर पेट्रोल और डीजल का नया रेट जारी किया जाता है और क्रूड ऑयल (crude oil prices) की कीमतों में इन दिनों उठापटक मची हुई है। क्रूड ऑयल की कीमतों में रविवार को जबर्दस्त तेजी दिखाई पड़ी।

कीमतों में स्थिरता से राहत

सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार 166वें दिन महंगाई के मोर्चे पर उपभोक्ताओं को राहत दी है। मई के तीसरे हफ्ते के बाद से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केंद्र सरकार ने मई महीने के दौरान पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने का बड़ा फैसला किया था। इस फैसले के बाद पेट्रोल और डीजल के रेट में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। उसके बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में यथास्थिति बनी हुई है।

मई के तीसरे हफ्ते के बाद से ही राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर है तो डीजल 89.62 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है जबकि चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का रुख

इस बीच ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का रुख बना हुआ है। अगस्त और सितंबर महीने के दौरान कच्चे तेल की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट आई थी मगर उसके बाद तेजी का रुख बना हुआ है। ओपेक देशों की ओर से उत्पादन में कटौती के फैसले का कच्चे तेल की कीमतों पर असर दिख रहा है। अमेरिका समेत कई देशों ने इस फैसले पर विरोध जताया है मगर ओपेक देश अपने फैसले पर डटे हुए हैं।

गुरुवार को डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड 89 डॉलर प्रत‍ि बैरल और ब्रेंट क्रूड 95.36 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया। शुक्रवार को हल्‍की ग‍िरावट देखी गई। शुक्रवार सुबह डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड 87.91 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर था वहीं ब्रेंट क्रूड 94.39 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया। शन‍िवार को डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड 88 डॉलर प्रत‍ि बैरल और ब्रेंट क्रूड 95 डॉलर प्रत‍ि बैरल के करीब था।

रव‍िवार सुबह डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड चार डॉलर से भी ज्‍यादा चढ़कर 92.61 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया। ब्रेंट क्रूड में भी करीब चार डॉलर की तेजी देखने को म‍िली और यह चढ़कर 98.57 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया।

प्रमुख शहरों में आज का रेट

-दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

-मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

-लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर

-कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

-गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर

-अमृतसर में पेट्रोल 96.77 रुपये और डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर

-जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर

-चेन्नई में पेट्रोल 102.63. रुपये और डीजल 94.24.रुपये प्रति लीटर

-नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर

-पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर

-बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर

-तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर

-भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर

-पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर

-चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.रुपये प्रति लीटर

-रायपुर में पेट्रोल 102.66 रुपये और डीजल 95.64 रुपये प्रति लीटर

-रांची में पेट्रोल 99.84 रुपये और डीजल 94.65 रुपये प्रति लीटर

-वाराणसी में पेट्रोल 97.17 रुपये और डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर

-गोरखपुर में पेट्रोल 96.51 रुपये और डीजल 89.70 रुपये प्रति लीटर

-हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.22 रुपये प्रति लीटर

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story