×

Petrol-Diesel Aaj ka Rate : सरकारी तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, देखें अपने शहर की कीमत

देश की तेल कंपनियों ने आज गुरुवार (30 दिसंबर 2021) को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) की दरों में किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी या कमी नहीं की है।

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 30 Dec 2021 6:58 AM IST
petrol diesel price today 29 march 2022 india delhi up today again price hike fuel rate increase
X

petrol diesel price

Petrol Diesel Aaj Ka Rate 30 December 2021: देश की तेल कंपनियों ने आज गुरुवार (30 दिसंबर 2021) को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) की दरों में किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी या कमी नहीं की है। गुरुवार को देश में ईंधन की कीमतें एक बार फिर पूर्ववत रहीं। ये अलग बात है, कि देश में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें घटने के बाद से अब तक बीच-बीच में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कई बार गिरावट हुई। बावजूद, देश के घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की दरों में किसी प्रकार की कोई कटौती नहीं की गई।

हालांकि, कल बुधवार को झारखंड सरकार ने ऐलान किया कि उनके यहां पेट्रोल नए साल में 25 रुपए तक सस्ता मिलेगा। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह ऐलान किया। मगर, इस सस्ते पेट्रोल का लाभ सिर्फ बीपीएल कार्ड धारकों को ही मिलेगा। राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने बताया है, कि 26 जनवरी 2022 से झारखंड में बीपीएल कार्ड धारकों को पेट्रोल और डीजल 25 रुपए सस्ता मिलेगा।

बता दें, कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में आखिरी और बड़ी कटौती पिछले महीने नवंबर में हुई थी। तब, केंद्र सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कमी की घोषणा की थी। उस वक्त देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार ऊपर जा रही थी। मगर, केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा बढ़ी दरों में कमी कर उसे नियंत्रित करने का प्रयास किया गया था। तेल की कीमतों में इस कमी के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल के दाम (Petrol ka dam) घटकर 95.41 रुपए हो गए। सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार 29 दिसंबर 2021 को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की दरों (Petrol-Diesel Price Today) में किसी प्रकार की कोई कमी या बढ़ोतरी नहीं की है।आज गुरुवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) ने अपनी प्राइस लिस्ट जारी कर दी है। नई दरें कुछ इस प्रकार हैं।

देश के प्रमुख शहरों में क्या है आज पेट्रोल-डीजल का रेट :

-देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपए और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-देश की व्यापारिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-चेन्नई में पेट्रोल 101.50 रुपए और डीजल 91.52 रुपए प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।

-कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

-पटना में पेट्रोल 105.90 रुपए और डीजल 91.09 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-देहरादून में पेट्रोल 94.00रुपए और डीजल 87.03 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-शिलांग में पेट्रोल 99.28 रुपए प्रति लीटर और डीजल 88.75 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-रांची में पेट्रोल 99.11 और डीजल 91.56 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-बेंगलुरु में पेट्रोल 100.58 रुपए और डीजल 85.01 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-गंगटोक में पेट्रोल 98.50 रुपए और डीजल 83.55 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 82.96 रुपए और डीजल 77.13 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

-लखनऊ में पेट्रोल 95.33 रुपए तो डीजल 86.85 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-हैदराबाद में पेट्रोल 108.20 रुपए और डीजल 94.62 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-एनसीआर क्षेत्र नोएडा में पेट्रोल 95.64 रुपए और डीजल 87.14 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

-जयपुर में पेट्रोल 107.91 रुपए और डीजल 91.46 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-शिमला में पेट्रोल 96.61 रुपए और डीजल 80.35 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-पणजी में 96.55 रुपए और डीजल 87.49 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

-भुवनेश्वर में पेट्रोल 101.80 रुपए और डीजल 91.61 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

कैसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम (How to Check Petrol Diesel Price)

अगर आप पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Ka Rate) चेक करना चाहते है, तो आप सुबह 6 बजे के बाद अपने मोबाइल से एसएमएस के जरिए जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पेट्रोल और डीजल का दाम (Diesel Petrol Ka Dam) रोजाना सुबह 6 बजे तक जारी कर दिया जाता है। अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम (Shahar Me Petrol Diesel Ka Dam) जानना चाहते हैं तो ऑयल कंपनियों पर एसएमएस (SMS) भेज कर अपने शहर में चल रहे पेट्रोल-डीजल का रेट (Petrol Diesel Ka Rate) जान सकते है। इसके लिए आपको नीचे दिए कुछ नियम फॉलो करने होंगे...

1. आप अपने मोबाइल पर इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर सेंड करना होगा।

2. यदि आप बीपीसीएल के ग्राहक है तो आपको अपने मोबाइल पर RSP लिखकर Petrol Ka Dam: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जानें आपके शहर में क्या है भाव नंबर पर मैसेज भेजकर मौजूदा समय की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

3. एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर Petrol Ka Dam: पेट्रोल-डीजल की नई प्राइस लिस्ट जारी, जानें आपके शहर में क्या है भाव नंबर पर SMS सेंड कर आज के फ्यूल ऑयल का नया भाव जान सकते हैं।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story