×

Petrol-Diesel Price Today: आज पेट्रोल-डीजल का दाम कितना हुआ, यहां देखें अपने शहर का ताजा नया रेट

Petrol-Diesel Price Today: देश में सबसे सस्ते पेट्रोल और डीजल की बात की जाए तो सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल पोर्ट ब्लेयर के उपभोक्ताओं को मिल रहा है।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 24 Sept 2022 7:44 AM IST
Crude oil prices reduced, know todays new rate of petrol and diesel
X

पेट्रोल और डीजल का नया रेट: Photo- Social Media

Petrol Diesel Price Today 24 September 2022: भारतीय तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल का नया रेट (petrol and diesel new rate) जारी कर दिया है। तेल कंपनियों की ओर से आज भी पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव न करने का फैसला किया गया है। क्रूड ऑयल की कीमतों (crude oil prices) में आई रिकॉर्ड गिरावट के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Today price of petrol and diesel) में करीब चार महीने से लगातार स्थिरता बनी हुई है।

वैसे अगर देश में सबसे सस्ते पेट्रोल और डीजल की बात की जाए तो सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल पोर्ट ब्लेयर के उपभोक्ताओं को मिल रहा है। पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल का भाव 84.10 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है।

इतनी आ सकती है गिरावट

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लंबे समय से स्थिरता बनी हुई है। जानकारों का मानना है की कीमतों में जल्द ही गिरावट दर्ज की जा सकती है। विशेषज्ञ क्रूड ऑयल की कीमतों में आई भारी गिरावट को इसका कारण बता रहे हैं। क्रूड ऑयल की कीमतों में बुधवार और गुरुवार को गिरावट के बाद शुक्रवार को हल्की तेजी आई थी। गुरुवार को डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड का भाव 82.68 डॉलर प्रत‍ि बैरल और ब्रेंट क्रूड 89.55 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर था। शुक्रवार को सुबह डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड का भाव 83.70 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया जबकि ब्रेंट क्रूड 90.62 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर देखा गया।

शनिवार को फिर भारी गिरावट देखने को मिली। आज ब्रेंट क्रूड ऑयल 86 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास और डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड का भाव 78 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में और गिरावट आ सकती है। इस गिरावट के परिणाम स्वरूप पेट्रोल और डीजल के रेट घट सकते हैं जिससे उपभोक्ताओं को बड़ा फायदा मिल सकता है।

पेट्रोल और डीजल का नया रेट: Photo- Social Media

किन राज्यों में हुआ बदलाव

केंद्र सरकार (Central government) की ओर से गत 21 मई को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटा दी गई थी। उसके बाद कुछ राज्यों में वैट की दरें भी कम की गई थीं। सरकार के इस कदम का उपभोक्ताओं को काफी फायदा हुआ था क्योंकि पेट्रोल के रेट में करीब आठ रुपये और डीजल के रेट में करीब 6 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी। उसके बाद से कीमतों में लगातार स्थिरता बनी हुई है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका हुआ है।

सिर्फ दो राज्यों मेघालय और महाराष्ट्र में ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है।। मेघालय की सरकार ने हाल में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में डेढ़ रुपये की बढ़ोतरी कर दी थी। दूसरी और महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने वैट की दरों में कमी की घोषणा की थी जिसके बाद राज्य में पेट्रोल 5 और डीजल 3 रुपये सस्ता हो गया था।

प्रमुख शहरों में आज का रेट (Today's rate in major cities)

-दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

-मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर

-लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर

-कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

-गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर

-अमृतसर में पेट्रोल 96.77 रुपये और डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर

-जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर

-चेन्नई में पेट्रोल 102.63. रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

-नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर

-पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर

-बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर

-तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर

-भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर

-पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर

-चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.रुपये प्रति लीटर

-रायपुर में पेट्रोल 102.66 रुपये और डीजल 95.64 रुपये प्रति लीटर

-रांची में पेट्रोल 99.84 रुपये और डीजल 94.65 रुपये प्रति लीटर

-वाराणसी में पेट्रोल 97.17 रुपये और डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर

-गोरखपुर में पेट्रोल 96.51 रुपये और डीजल 89.70 रुपये प्रति लीटर

-हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.22 रुपये प्रति लीटर



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story