×

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल डीजल का नवीनतम रेट हुआ जारी, जाने अपने शहर में रेट

Petrol Diesel Price : देश में पेट्रोल (Petrol Price) और डीजल (Diesel Price) की कीमतों सरकारी तेल कंपनियों द्वारा आज 45 दिन की अवधि बीत जाने के बाद भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Bishwajeet Kumar
Published on: 21 May 2022 7:21 AM IST
Petrol-Diesel price reduced
X

Petrol-Diesel price reduced (Image Credit : Social Media)

Petrol Diesel Price Today: भारतीय बाजारों में आज भी पेट्रोल डीजल की कीमतें (Petrol Price) स्थिर बनी हुई है। देश में तेल की कीमतों में आखिरी बार बदलाव अप्रैल महीने में किया गया था, हालांकि कोरोना महामारी तथा रूस यूक्रेन युद्ध के कारण मौजूदा वक्त में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें हर रोज बढ़ती जा रही हैं। ग्लोबल मार्केट में पहली बार क्रूड ऑयल की कीमत 110 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गई है।

गौरतलब है कि देश में बीते 45 दिनों से पेट्रोल डीजल की कीमतें अपरिवर्तित हैं। इससे पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा तब हुआ था जब देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव समाप्त हुआ। जिसके बाद मार्च महीने में 22 तारीख से तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Diesel Price) में 6 अप्रैल तक हर रोज 80-80 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़ोतरी की गई। इस रिकॉर्ड स्तर के बढ़ोतरी के कारण महज 2 हफ्तों के भीतर ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में 10 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई।

बीते महीने हुए पेट्रोलियम की कीमतों में इजाफे के कारण देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price in Delhi) 105.41 रुपए प्रति लीटर है, वहीं एक लीटर डीजल की कीमत 96.67 रुपए है। आर्थिक राजधानी माने जाने वाली मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। मुंबई में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price in Mumbai) 120 रुपए प्रति लीटर से अधिक हैं। तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल (Petrol Price in Lucknow) के लिए 105.25 रुपये खर्च करने पड़ेंगे, वहीं डीजल की कीमत 96.83 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर हैं।

यूपी-बिहार में तेल की कीमत

-वाराणसी में पेट्रोल का रेट 106.07 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 97.63 रुपये प्रति लीटर है।

-प्रयागराज में पेट्रोल का भाव 106.06 रुपए प्रति लीटर बिक रहा जबकि डीजल की कीमत 97.34 रुपये प्रति लीटर है।

-गोरखपुर में पेट्रोल का भाव 105.49 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 97.06 रुपये प्रति लीटर बिक रहा।

-कानपुर में पेट्रोल का भाव 104.94 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल 97.00 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

-आगरा में पेट्रोल की कीमत 104.98 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 104.98 रुपए प्रति लीटर है।

-गाज़ियाबाद में पेट्रोल 105.26 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 96.82 रुपये प्रति लीटर है।

-दरभंगा में पेट्रोल का भाव 116.93 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल 101.70 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

-पटना में पेट्रोल का दाम 116.44 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 101.25 रुपये प्रति लीटर है।

महानगरों में पेट्रोल डीजल की कीमत

-बेंगलुरु में पेट्रोल 111.09 रुपए प्रति लीटर बिक रहा जबकि डीजल का रेट 94.79 रुपए प्रति लीटर है।

-चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपए प्रति लीटर है जबकि चेन्नई में डीजल का भाव 100.94 रुपए प्रति लीटर है।

-कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 99.83 रुपए प्रति लीटर है।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story