TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Petrol Ka Dam: फिर बढ़ा पेट्रोल डीजल का दाम, दो दिन बाद आई तेजी, जानें आज का रेट

Petrol Ka Dam: तेल कंपनियों ने बुधवार को एक बार फिर से पेट्रोल डीजल का दाम बढ़ा दिया है। इससे पहले लगातार दो दिन फ्यूल रेट स्थिर बने हुए थे।

Shreya
Written By ShreyaReport Network
Published on: 20 Oct 2021 9:10 AM IST
Petrol Ka Dam: फिर बढ़ा पेट्रोल डीजल का दाम, दो दिन बाद आई तेजी, जानें आज का रेट
X

पेट्रोल डीजल का दाम (फोटो साभार सोशल मीडिया) 

Petrol Ka Dam: सरकारी तेल कंपनियों ने आज का पेट्रोल डीजल का दाम (Aaj Ka Petrol Diesel Ka Dam) जारी कर दिया है। बुधवार (20 October 2021) को एक बार फिर से पेट्रोल डीजल का रेट (Petrol Diesel Ka Rate) बढ़ा दिया गया है। इससे पहले सोमवार और मंगलवार को फ्यूल रेट (Fuel Rate) में स्थिरता देखने को मिली थी, जिससे वाहन चालकों को कुछ राहत मिली थी। दरअसल, अक्टूबर महीने में लगातार पेट्रोल का दाम (Petrol Ka Dam) और डीजल का दाम (Diesel Ka Dam) बढ़ा है, जिसके बाद पेट्रोल के साथ साथ डीजल की कीमत (Diesel Ki Kimat) भी 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर जा पहुंची है।

आज का पेट्रोल डीजल का दाम (Aaj Ka Petrol Diesel Ka Dam)

आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत (Petrol Ki Kimat) में 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है, जबकि डीजल का रेट (Diesel Ka Rate) भी प्रति लीटर 35 पैसा महंगा हुआ है। कीमतों में हुए बदलावों के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज का पेट्रोल का दाम (Aaj Ka Petrol Ka Dam) 106.19 रुपये, जबकि आज का डीजल का दाम (Aaj Ka Diesel Ka Dam) 94.92 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर जा पहुंचा है। बताते चलें कि तेल का दाम (Tel Ka Dam) लगातार बढ़ने से ज्यादातर शहरों में पेट्रोल 100 रुपये से भी महंगा बिक रहा है। चलिए एक बार नजर डाल लेते हैं कि अन्य महानगरों में आज का पेट्रोल डीजल का दाम कितना (Aaj Petrol Diesel Ka Dam Kitna Hai) है?

शहर में पेट्रोल डीजल का दाम (Shahar Me Petrol Diesel Ka Dam)

आज का पेट्रोल का दाम (Aaj Ka Petrol Ka Dam)

आज का डीजल का दाम (Aaj Ka Diesel Ka Dam)

दिल्ली

106.19 रुपये

94.92 रुपये

मुंबई

112.11 रुपये

102.89 रुपये

चेन्नई

103.31 रुपये

99.26 रुपये

कोलकाता

106.77 रुपये

98.03 रुपये

लखनऊ

103.18 रुपये

95.37 रुपये

भोपाल

114.81 रुपये

104.15 रुपये

जयपुर

113.38 रुपये

104.58 रुपये

पटना

109.64 रुपये

101.50 रुपये

बेंगलुरु

109.89 रुपये

100.75 रुपये

कैसे चेक करें पेट्रोल डीजल का दाम (How To Check Petrol Diesel Price)

आप एक एसएमएस भी करके पेट्रोल डीजल की कीमत के बारे में जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं तो आप RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज सेंड कर दें। इसी तरह BPCL के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेजें और HPCL ग्राहकों को HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर SMS सेंड करना होगा, जिससे ताजा ईंधन की कीमतों के बारे में पता चल जाएगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story