×

Petrol Ka Dam: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानें अपने शहर में आज का रेट

Petrol Ka Dam: सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार को तेल का दाम जारी कर दिया है, आज भी लगातार तीसरे दिन कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।

Shreya
Written By ShreyaNewstrack Network
Published on: 8 Sept 2021 8:12 AM IST
Petrol Ka Dam: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानें अपने शहर में आज का रेट
X

पेट्रोल पंप का दृश्य (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Petrol Ka Dam: सरकारी तेल कंपनियां (Oil Companies In India) हर रोज सुबह पेट्रोल डीजल का नया दाम (Petrol Diesel Ka Dam) जारी कर देती है, यह कीमतें रोजाना 6 बजे अपडेट हो जाती है। हमेशा की तरह आज यानी बुधवार को भी तेल का दाम (Tel Ka Dam) जारी कर दिया गया है। आज लगातार तीसरे दिन डीजल पेट्रोल का दाम (Diesel Petrol Ka Dam) नहीं बदला गया है, यानी बीते 6 सितंबर से कीमतें जस की तस बनी हुई हैं।

आपको बता दें कि मई जून महीने में ईंधन के दामों में लगातार वृद्धि होने की वजह से पेट्रोल की कीमत 100 रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी हैं, जबकि डीजल का दाम भी कई शहरों में 100 रुपये के स्तर के करीब जा पहुंचा है। कीमतों में बेहताशा हुई बढ़ोत्तरी से आम जनता परेशान है और पेट्रोल का दाम कम होने का इसका इंतजार कर रहे हैं। हालांकि आपको बताते चलें कि 15 जुलाई के बाद फ्यूल रेट में करीब 6 से 7 बार ही बदलाव देखने को मिला है, लेकिन कीमतें बढ़ी नहीं हैं।

कच्चा तेल हुआ सस्ता

भले ही भारत में पेट्रोल डीजल का दाम कम होने का नाम नहीं ले रहा है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल लगातार सस्ता हो रहा है। इस बीच कच्चे तेल का सबसे बड़ा निर्यातक देश सऊदी अरब (Saudi Arab) ने आगामी अक्टूबर महीने के लिए OSP यानी आधिकारिक बिक्री मूल्य में कटौती का एलान किया है। इसके साथ ही इस समय क्रूड मार्केट (Crude Market) में एक बार फिर से नरमी की संभावना बनी हुई है।

(कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया)

पेट्रोल डीजल का दाम आज कितना है (Petrol Diesel Ka Dam Aaj Kitna Hai)

शहर में पेट्रोल डीजल का दाम (Shahar Me Petrol Diesel Ka Dam)

आज का पेट्रोल का दाम (Aaj Ka Petrol Ka Dam)

आज डीजल का दाम (Aaj Ka Diesel Ka Dam)

दिल्ली में पेट्रोल डीजल का दाम (Delhi Petrol Diesel Price)

101.19 रुपये

88.62 रुपये

मुंबई में पेट्रोल डीजल का दाम (Mumbai Petrol Diesel Price)

107.26 रुपये

96.19 रुपये

चेन्नई में पेट्रोल डीजल का दाम (Chennai Petrol Diesel Price)

98.96 रुपये

93.26 रुपये

कोलकाता में पेट्रोल डीजल का दाम (Kolkata Petrol Diesel Price)

101.62 रुपये

91.71 रुपये

लखनऊ में पेट्रोल डीजल का दाम (Lucknow Petrol Diesel Price)

98.30 रुपये

89.02 रुपये

भोपाल में पेट्रोल डीजल का दाम (Bhopal Petrol Diesel Price)

109.63 रुपये

97.43 रुपये

जयपुर में पेट्रोल डीजल का दाम (Jaipur Petrol Diesel Price)

108.52 रुपये

89.02 रुपये

पटना में पेट्रोल डीजल का दाम (Patna Petrol Diesel Price)

104.17 रुपये

94.90 रुपये

बेंगलुरु में पेट्रोल डीजल का दाम (Bengaluru Petrol Diesel Price)

104.70 रुपये

94.04 रुपये

कैसे चेक करें पेट्रोल डीजल की कीमत

जैसा कि हमने आपको बताया कि हर रोज तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल का दाम चेंज करती हैं। ऐसे में घर से निकलने से पहले एक नजर तेल के दाम पर डालना जरूरी होता है, इससे आप किसी तरह की धोखाधड़ी होने से बच सकते हैं। अगर आपको फटाफट पेट्रोल की कीमत (Petrol Ki Kimat) और डीजल की कीमत (Diesel Ki Kimat) पता करनी है तो आज हम आपको इजी स्टेप बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप बिना किसी झंझट के ही फ्यूल रेट चेक कर सकते हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story