TRENDING TAGS :
Petrol Ka Dam: ईंधन की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव, जानें क्या है आज का पेट्रोल-डीजल रेट
Petrol Ka Dam: वाहन चालकों के लिए एक राहतभरी खबर है। आज फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर है। चलिए जानते है कि आपके शहर में आज पेट्रोल का दाम कितना है...
Petrol Ka Dam: पेट्रोल डीजल का दाम (Petrol Diesel Ka Dam) आज (17 सितंबर) भी स्थिर है। पिछले 12 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol Diesel Ki Kimat) में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। वहीं कई राज्य ऐसे है, जहां के शहरों में पेट्रोल का दाम (Shahar Me Petrol Ka Dam) 100 रुपये प्रति लीटर है। आइए जानते है कि आज पेट्रोल-डीजल रेट क्या है (Aaj Petrol Diesel Ka Rate Kya Hai) ...
जानकारी के लिए बता दें कि 5 सितंबर को पेट्रोल की भाव (Petrol Ka Bhav) 13 से 15 पैसे तक कम हुआ था, जबकि डीजल का दाम (Diesel Ka Dam) 14-15 पैसे तक कम हुआ था, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत (Diesel Ki Kimat) 88.62 रुपये प्रति लीटर है।
देश में भले ही कुछ दिनों से डीजल- पेट्रोल का दाम (Diesel Petrol Ka Dam) दाम नहीं बदल रहा है, लेकिन देश के कई राज्य ऐसे है, जहां आज भी पेट्रोल की कीमत (Petrol Ki Kimat) 100 रुपये या उससे ज्यादा है। दिल्ली में पेट्रोल का दाम (Delhi Petrol Price) 101.19 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल का दाम (Diesel Ka Dam) 88.62 रुपये प्रति लीटर है।
इन शहरों में मिल रहा है 100 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल
एक तरफ देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का रेट (Petrol Ka Rate) 101.19 रुपये प्रति लीटर है, वहीं, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, भोपाल और पटना में पेट्रोल की कीमत (Petrol Ki Kimat) क्रमशः 107.26 रुपये, 101.62 रुपये, 104.70 रुपये, 109.63 रुपये, 103.79 रुपये है। इसके अलावा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान,उड़ीसा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी पेट्रोल का दाम 100 का आंकड़ा पार कर चुका है।
आज पेट्रोल-डीजल का दाम कितना है (Aaj Petrol Diesel Ka Dam Kitna Hai)?
देश में 12 दिनों से ईंधन की कीमतों (Fuel Rate) में कोई बदवाल नहीं किया है। चलिए जानते हैं कि आज महानगरों में तेल का दाम (Tel Ka Dam) कितना है...
शहरों के नाम | पेट्रोल का दाम (प्रति लीटर) (Aaj Ka Petrol Ka Dam) | आज का डीजल का दाम(प्रति लीटर) (Aaj Ka Diesel Ka Dam) |
दिल्ली | 101.19 रुपये | 88.62 रुपये |
मुंबई | 107.26 रुपये | 96.19 रुपये |
कोलकाता | 101.62 रुपये | 91.71 रुपये |
चेन्नई | 98.96 रुपये | 93.26 रुपये |
लखनऊ | 98.30 रुपये | 89.02 रुपये |
बेंगलुरु | 104.70 रुपये | 94.04 रुपये |
भोपाल | 109.63 रुपये | 97.43 रुपये |
पटना | 103.79 रुपये | 94.55 रुपये |
चंडीगढ़ | 97.40 रुपये | 88.35 रुपये |
पेट्रोल-डीजल के दाम कैसे चेक करें (How to Check Petrol Diesel Price)?
अगर आप पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Ka Rate) चेक करना चाहते है, तो आप सुबह 6 बजे के बाद अपने मोबाइल से एसएमएस के जरिए जानकारी प्राप्त कर सकते है। रोज सुबह 6 बजे तक पेट्रोल और डीजल का दाम (Diesel Petrol Ka Dam) जारी कर दिए जाते हैं। अगर आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के नए दाम के बारे में पता करना चाहते हैं तो ऑयल कंपनियों पर मैसेज भेज कर अपने शहर में चल रहे पेट्रोल-डीजल का रेट (Petrol Diesel Ka Rate) जान सकते है। इसके लिए आपको नीचे दिए कुछ नियम फॉलो करने होंगे...
- आप अपने मोबाइल पर इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर सेंड करना होगा।
- अगर आप बीपीसीएल के ग्राहक है तो आपको अपने मोबाइल पर RSPलिख कर 9223112222 नंबर पर भेज मैसेज भेज कर मौजूदा समय की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
- एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर SMS सेंड कर आज के फ्यूल ऑयल का नया भाव जान सकते हैं।